मंत्री नवाब मलिक पर ED की कार्रवाई, दाऊद इब्राहिम से लिंक के आरोप में गिरफ्तार

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
मंत्री नवाब मलिक पर ED की कार्रवाई, दाऊद इब्राहिम से लिंक के आरोप में गिरफ्तार

मुंबई. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। ED ने सुबह करीब सात बजे मलिक के घर पर छापा मारा और उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन के मामले में कार्रवाई की है। नवाब मलिक के खिलाफ कार्रवाई पर महाराष्ट्र सरकार ने आपत्ति जताई और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। 





डी कंपनी से कनेक्शन की जांच: रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाब मलिक का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने लिया था। दरअसल, ईडी दाऊद इब्राहिम, उसके भाई अनीस, इकबाल, सहयोगी छोटा शकील के खिलाफ एक मामले की जांच कर रही है। इसके लिए पिछले हफ्ते कई जगहों पर छापेमारी भी हुई थी। राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कुछ महीनों पहले आरोप लगाया था कि नवाब मलिक ने करोड़ों रुपए की प्रोपर्टी सिर्फ 30 लाख रुपए में खान और पटेल से खरीदी थी। इस डील को लेकर भी ED मलिक से पूछताछ कर रही है। 





'केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने की सजा': नवाब मलिक पर कार्रवाई के बाद NCP चीफ शरद पवार ने भी BJP पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नवाब मलिक को केंद्र सरकार के खिलाफ बोलने की सजा मिल रही है। केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे, जब उनके खिलाफ भी ऐसा ही माहौल बनाया गया था। 





शिवसेना नेता संजय राउत ने BJP पर निधाना साधा है। साथ ही उन्होंने BJP को चेतावनी भी दी है। संजय राउत ने कहा है कि नवाब मलिक एक वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री हैं। ईडी जिस तरह से उन्हें उनके घर से ले गई, वह महाराष्ट्र सरकार के लिए एक चुनौती है। हमारे राज्य में आकर एक मंत्री को केंद्रीय एजेंसियां ले जाती हैं। 2024 के बाद आपकी भी जांच होगी। इस बात का ध्यान रखें।



Dawood Ibrahim Money Laundering ED प्रवर्तन निदेशालय नवाब मलिक maharashta महाराष्ट्र Nawab malik दाऊद इब्राहिम ईडी की कार्रवाई ED action