Rampur. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटी समाजवादी पार्टी के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। भूमाफिया घोषित किए जा चुके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खान के रामपुर स्थित आवास पर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और आयकर विभाग ने बुधवार (13 सितंबर) को छापा मारा है। दोनों विभागों की टीमें दिन निकलते ही उनके आवास पर पहुंच गई और घर को चारों ओर से घेरने के बाद जांच शुरू कर दी। आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी लखनऊ, मेरठ, रामपुर और गाजियाबाद समेत आजम खान के 30 ठिकानों पर चल रही है। हालांकि अब तक जांच और जब्ती की कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है। एजेंसियों की कार्रवाई से सपा समेत विपक्षी दलों में हलचल मच गई है।
आजम पर 30 केस दर्ज, भूमाफिया घोषित किया
आजम खान के खिलाफ साल 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने के मामले में जांच के बाद 30 मुकदमे दर्ज किए गए थे। तब प्रशासन ने उन्हें भूमाफिया घोषित कर दिया था। ईडी ने भी आजम खां के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसी की जांच के बाद यह कार्रवाई होना बताया जा रहा है।
ईडी ने कहा- पुराने मामले में जांच-पड़ताल हो रही
लखनऊ से ईडी की टीम ने कई बार रामपुर पहुंचकर जांच पड़ताल की। गुरुवार सुबह ईडी आजम खान के घर पहुंच गई। घर को पुलिस ने चारों ओर से घेर रखा है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि आजम खां के खिलाफ पुराने मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।
आजम के घर पास जुटी भीड़
छापेमारी की सूचना पर आसपास के इलाकों से आजम खान के घर के पास भीड़ जुटना शुरू हो गई थी, लेकिन फोर्स ने तत्काल लोगों को हटाना शुरू कर दिया। आजम के घर के आसपास अब किसी को यूं ही रहने नहीं दिया जा रहा है। अंदर छापेमारी की कार्रवाई जारी है।
आजम खान का बेटा अब्दुल्ला और पत्नी भी कई मामलों में घिरे
अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार के चलते बुधवार (13 सितंबर) को सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र प्रकरण में सुनवाई टल गई। अब इस मामले में 16 सितंबर को बहस होगी। चर्चित केस में सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां और उनकी पत्नी तजीन फातिमा भी आरोपी हैं। उधर, अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में सुनवाई 18 सितंबर को होगी। सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ भाजपा नेता आकाश सक्सेना द्वारा दो जन्म प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। यह केस बहस पर आ चुका है। एमपी-एमएलए कोर्ट में मंगलवार को इस मामले की सुनवाई थी, वहीं दूसरी ओर अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में भी मंगलवार को सुनवाई होनी थी, जो हड़ताल के चलते टल गई। अब इस केस में सुनवाई 18 सितंबर को होगी।