Delhi: ED ने राहुल गांधी से पहले दिन 8.30 घंटे पूछताछ की, आज फिर पेश होंगे 

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
Delhi: ED ने राहुल गांधी से पहले दिन 8.30 घंटे पूछताछ की, आज फिर पेश होंगे 

Delhi.  कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Congress leader Rahul Gandhi) के लिए सोमवार का दिन काफी भारी रहा। उनके दिन की शुरुआत ही ईडी(ED) दफ्तर से हुई और खत्म भी उनका दिन वहीं पर हुआ। कांग्रेस नेता से करीब साढ़े आठ घंटे तक ईडी ने सवाल-जवाब किए।  नेशनल हेराल्ड केस(National Herald Case) में उनसे कई तरह से सवाल पूछे गए।  बीच में एक लंच ब्रेक भी दिया जब वे सोनिया गांधी से मिलने अस्पताल गए।  वैसे कांग्रेस मुख्यालय(Congress Headquarters) से ईडी दफ्तर की दूरी बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन इस छोटे से रास्ते पर ही जिस तरह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया, जिस तरह तरह से बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर अपने नेता के लिए नारेबाजी की, स्पष्ट संदेश दे दिया गया कि वे झुकने नहीं वाले हैं।  कांग्रेस ने तय कर लिया था कि ईडी के नोटिस(ED notices) के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सत्याग्रह किया जाएगा।  ऐसा पार्टी ने किया भी क्योंकि हर बड़ा नेता मौके पर राहुल गांधी के साथ मौजूद रहा.  



प्रियंका का साथ



राहुल गांधी सुबह जब ईडी दफ्तर के लिए निकले तब उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। इसके साथ कांग्रेस के हजारों समर्थक राहुल के साथ-साथ ईडी दफ्तर की तरफ की तरफ बढ़े। बाद में ईडी दफ्तर से कुछ दूरी पर सिर्फ राहुल गांधी की गाड़ी को आगे जाने दिया गया और बाकी लोगों को पुलिस ने बैरिकेडिंग(Police barricading) लगाकर वहीं रोक लिया। राहुल के साथ गाड़ी में प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं, जो कि बाद में ईडी दफ्तर(ED Office) से बाहर आ गईं। उन सभी के अलावा हरीश रावत, जयराम रमेश, अधीर रंजन चौधरी,दिग्विजय सिंह, गौरव गोगोई, रणदीप सुरजेवाला जैसे बड़े नेता भी राहुल के साथ रहे. उन सभी को पुलिस ने बाद में हिरासत में भी ले लिया। 



मारपीट का आरोप




अब हिरासत में लिया गया, इसलिए बड़े स्तर पर बवाल भी देखने को मिला। जिस समय राहुल गांधी से ईडी सवाल-जवाब कर रही थी, उनके पार्टी के दूसरे नेता पुलिस के साथ संघर्ष कर रहे थे। अधीर रंजन चौधरी ने पुलिस पर मारपीट का आरोप तक लगा दिया। दिग्गज नेता पी चिदंबरम(P Chidambaram)  तो चोटिल भी हो भी हो गए। बाद में सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उन्होंने जानकारी दी कि उन्हें हेयर लाइन फ्रैक्चर हो सकता है। 



दिल्ली से मुंबई तक प्रदर्शन



कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सिर्फ दिल्ली में प्रदर्शन नहीं किया, बल्कि ऐसा नजारा अहमदाबाद और चंडीगढ़ समेत और भी कई जगह देखने को मिला. अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। इसके अलावा चंडीगढ़ में भी सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। मुंबई में ऐसे ही प्रदर्शन कर रहे 75 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था। वो सभी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से ईडी दफ्तर तक प्रदर्शन कर रहे थे. ये अलग बात है कि कुछ देर बाद ही सभी को छोड़ दिया गया. 



 सोनिया से मिलने गए राहुल



वैसे बीच में एक वक्त आया था जब राहुल गांधी को ईडी ने लंच ब्रेक का समय दिया था। करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता को कुछ समय का आराम दिया गया। उस समय राहुल अपनी मां और कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने गंगाराम अस्पताल चले। उनसे मिलने के बाद जब वे बाहर निकले, उन्हें दोबारा ईडी दफ्तर जाना पड़ा। वहां पर जब दूसरे राउंड की पूछताछ शुरू हुई तो वो काफी लंबी चली। पहले राउंड में अगर तीन घंटे की पूछताछ रही तो दूसरे राउंड में वहीं पूछताछ साढ़े पांच घंटे तक खिच गई। अभी कल भी राहुल गांधी को पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर जाना पड़ा. वहां पर जब दूसरे राउंड की पूछताछ शुरू हुई तो वो काफी लंबी चली. पहले राउंड में अगर तीन घंटे की पूछताछ रही तो दूसरे राउंड में वहीं पूछताछ साढ़े पांच घंटे तक खिंच गई। 

अभी आज भी  ईडी दफ्तर जाना पड़ेगा.

ये भी जानकारी सामने आई है कि राहुल गांधी से ईडी ने कई सवाल कई बार पूछे. पहले राउंड की पूछताछ के दौरान दस्तावेजों के आधार पर कांग्रेस नेता के सामने सवालों की बौछार की गई। कुछ ट्रांसेक्शन भी दिखाए गए और पूछा गया अगर वे इसके बारे में कुछ जानते हैं। उस पूछताछ के बाद जब लंच की बारी आई तो राहुल से ईडी ने पूछा था कि वे दफ्तर में ही खाना खाएंगे या फिर बाहर जाने वाले हैं। सवाल के जवाब में राहुल ने साफ कहा कि वे बाहर जाने वाले हैं. उस समय ही राहुल, सोनिया गांधी से गंगाराम अस्पताल में मिले थे. 



राहुल गांधी से क्या सवाल पूछे गए?



फिर दूसरे राउंड की पूछताछ में राहुल गांधी से फिर सवालों का सिलसिला शुरू हुआ। दूसरे राउंड में सबसे पहले राहुल से कोलकाता की उस कंपनी को लेकर सवाल पूछा गया जिसे फर्जी बताया गया। ईडी ने दावा किया कि इसी फर्जी कंपनी के जरिए उस कंपनी को 50 लाख रुपये दिए गए जिसमें राहुल और सोनिया दोनों के 38 फीसदी शेयर रहे। कुछ दूसरी कंपनियों और लेनदेन को लेकर भी सवाल दागे गए, लेकिन बताया जा रहा है कि ईडी राहुल गांधी के जवाबों से  संतुष्ट नहीं है. इसी वजह से उन्हें आज यानी मंगलवार को फिर पूछताछ के लिए समन दे दिया गया है।




  • राहुल गांधी से पूछे गए कुछ अहम सवालआ


  • आपकी संपत्ति कहां-कहां है? क्या विदेश में कोई संपत्ति है? हां, तो कहां और कितनी है?

  • एजेएल में आपकी भूमिका क्या थी, यंग इंडिया से कैसे जुड़े?

  • यंग इंडिया के डायरेक्टर कैसे बने? कंपनी कब-कितने में बनाई?

  • क्या यंग इंडिया एजेएल का टेकओवर कर सकती है?

  • एजेएल की देनदारी खत्म करने के लिए जो पेमेंट हुई, वह किसके फैसले पर दी गई?

  • एजेएल के 50 लाख रुपए के जो शेयर आपने खरीदे, उसका पेमेंट कैसे किया गया था?

  • आपकी कितनी हिस्सेदारी थी? आपने अपने शेयर कैसे और कितने में खरीदे? इसके लिए पैसे कहां से जुटाए?

  • एजेएल की 90.9 करोड़ रुपए की देनदारी को टेकओवर के बाद माफ क्यों कर दिया गया?

  • शेयर अपने नाम से लिए, जबकि नेशनल हेराल्ड को कांग्रेस ने 90.9 करोड़ रु. दिए?

  • टेकओवर के लिए पुराने शेयर होल्डर्स की मीटिंग के मिनिट्स? अगर मीटिंग नहीं बुलाई गई थी, तो इसका कारण क्या था?

  • एजेएल को कांग्रेस पार्टी ने लोन क्यों दिया जबकि वह एक डूबता हुआ जहाज था?

  • नेशनल हेराल्ड को पुनर्जीवित करने के पीछे क्या मकसद था?


  • Rahul Gandhi ED ईडी कांग्रेस नेता राहुल गांधी National Herald case ED Office राहुल गांधी न्यूज ईडी के खिलाफ प्रदर्शन ईडी पूछताछ Congress Headquarters ED notices ED questioned Rahul Gandhi ईडी  नोटिस ईडी दफ्तर