महादेव ऐप के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुंबई-कोलकाता समेत भोपाल में भी ED के छापे, छापों में जब्त 417 करोड़ की संपत्ति सीज

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
महादेव ऐप के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुंबई-कोलकाता समेत भोपाल में भी ED के छापे, छापों में जब्त 417 करोड़ की संपत्ति सीज

BHOPAL. ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए मशहूर महादेव ऐप के खिलाफ ईडी से सख्त कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता, मुंबई और भोपाल समेत 39 जगहों पर छापेमारी की, जहां से ईडी ने अब तक 417 करोड़ रुपए की संपत्ति को सीज किया है। जानकारी के मुताबिक महादेव ऐप को यूएई से रन किया जाता था। वहीं कमाई का पैसा विदेशी खातों में भिजवाने हवाला नेटवर्क का प्रयोग किया जाता था।

अब तक करोड़ों की संपत्ति सीज

जानकारी के मुताबिक महादेव ऑनलाइन बुकिंग ऐप को सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल प्रमोट कर रहे थे। ऐप को प्रमोट करने के लिए बड़ी मात्रा में और विभिन्न माध्यमों में विज्ञापन किया जाता था। प्रचार-प्रसार में भी लाखों रुपए खर्च किए जाते थे। ईडी को 39 ठिकानों पर छापेमारी में कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। इसके अलावा नगदी और सोना चांदी भी ईडी ने बरामद किया है।

ऐसे होती थी ऑनलाइन सट्टेबाजी

दरअसल महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी का एक प्लेटफॉर्म है जिसमें कार्ड गेम, चांस गेम, क्रिकेट, बैडमिंटन जैसे गेम खेले जाते हैं। अधिकांश गेम्स में अवैध रूप से सट्टेबाजी की जाती है। इस ऐप के खिलाफ छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश समेत कई राज्यों में मनी लॉन्ड्रिंग के केस दर्ज करवाए गए हैं, माना यह भी जाता है कि इस ऐप का नेटवर्क नेपाल और बांग्लादेश तक है।





ED raids in Bhopal too Mahadev app money laundering case property worth crores seized so far भोपाल में भी ED के छापे महादेव ऐप मनी लॉन्ड्रिंग केस अब तक करोड़ों की प्रॉपर्टी सीज़