NEW DELHI. शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज पूछताछ के लिए पेश होना है, वहीं इससे पहले ही ईडी ने उनकी सरकार के एक मंत्री राजकुमार आनंद के 9 ठिकानों पर छापे डाले हैं। जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले के चलते की जा रही है। बताया जा रहा है कि आनंद पर हवाला लेनदेन में शामिल होने का शक है। वहीं सीमा शुल्क के मामले के चलते भी इस कार्रवाई के होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
गौतम की जगह बनाए गए थे मंत्री
राजकुमार आनंद 2020 में पहली मर्तबा पटेल नगर सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। इससे पहले उनकी पत्नी वीना आनंद इस क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के बाद इस्तीफा देना पड़ा था, जिनकी जगह राजकुमार आनंद को सरकार में बतौर मंत्री शामिल किया गया था।
केजरीवाल से आज होनी थी पूछताछ
इधर शराब घोटाले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल को 11 बजे ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया है। इस मामले में पहले 16 अप्रैल को भी पूछताछ हो चुकी है। उस दौरान ईडी ने 9 घंटों तक केजरीवाल से सवाल किए थे। सीएम से पूछताछ के चलते आज ईडी दफ्तर पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।
पेश नहीं होंगे केजरीवाल
उधर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ईडी से नोटिस वापिस लेने की मांग की है। उनका आरोप है कि यह नोटिस बीजेपी के कहने पर भेजा गया है, ताकि वे 4 राज्यों के चुनाव प्रचार में हिस्सा न ले सकें। केजरीवाल आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे, वे मध्यप्रदेश के सिंगरौली में पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ रोड शो में हिस्सा लेंगे।
शराब नीति मामले में अब तक आप के तीन बड़े नेता गिरफ्तार
वर्तमान में वक्त शराब नीति केस में आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता दो अलग मामलों में हिरासत और जेल में हैं। ये नेता हैं...
1- सत्येंद्र जैन : ये आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं।
2- मनीष सिसोदिया : ये शराब नीति घोटाले में सीबीआई की कस्टडी में हैं।
3- संजय सिंह : ये शराब नीति घोटाले में ईडी की हिरासत में हैं।
जानें... आप नेताओं पर क्या है आरोप, और वर्तमान में कहां हैं
1- सत्येंद्र जैन: गिरफ्तारी- 31 मई 2022 : दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। ये गिरफ्तारी 24 अगस्त 2017 को सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर को आधार बनाकर की गई थी। आरोप था कि जैन ने कथित तौर पर दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाई या खरीदी थीं। उन्होंने कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटर्स से 54 शेल कंपनियों के जरिए 16.39 करोड़ रुपए का काला धन भी ट्रांसफर किया। उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया। सत्येंद्र जैन को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के चलते 18 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत 6 नवंबर तक बढ़ा दी है।
2- मनीष सिसोदिया: गिरफ्तारी- 26 फरवरी 2023 : ईडी ने 10 मार्च को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इसके पहले 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। दोनों ही एजेंसियों ने दिल्ली शराब घोटाले के मामले में सिसोदिया को आरोपी बनाया है। सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार निरोधी कानून और ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत आरोपी बनाया है।
3- संजय सिंह: गिरफ्तारी- 4 अक्टूबर 2023 : आबकारी नीति केस की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने इसी साल जनवरी में अपनी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम जोड़ा था। दरअसल, शराब नीति घोटाले में आरोपी से सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा ने कहा है कि उसके रेस्तरां में संजय सिंह और दिल्ली के बार-रेस्तरां मालिकों के बीच बैठक हुई थी।
4- अमानतुल्ला खान : मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में तीन एफआईआर : 10 अक्टूबर को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दिल्ली में आप विधायक अमानतुल्ला खान और उनके सहयोगियों से जुड़े 13 स्थानों पर छानबीन की गई। यह तलाशी दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती और 2018-2022 के दौरान अमानतुल्ला खान द्वारा दिल्ली वक्फ बोर्ड की अध्यक्षता के दौरान वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को गलत तरीके से पट्टे पर देकर अवैध व्यक्तिगत लाभ से संबंधित मामले में की गई थी। अमानतुल्ला खान और उनके सहयोगियों की भूमिका सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस द्वारा तीन और एफआईआर दर्ज की गईं, जिनकी ईडी जांच कर रही है। जांच से पता चला कि अमानतुल्ला ने नकद में बड़ी रकम अर्जित की है और इस राशि को सहयोगियों के नाम पर दिल्ली में विभिन्न अचल संपत्तियों की खरीद में निवेश किया गया था। जब्त किए गए कई आपत्तिजनक रिकॉर्ड और सबूत मनी लॉन्ड्रिंग में उनकी भूमिका सामने आई है।