देश में ईडी का आंतक, सीबीआई से ज्यादा पॉवरफुल, सोनिया की सेहत का भी नहीं कर रही लिहाज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
देश में ईडी का आंतक, सीबीआई से ज्यादा पॉवरफुल, सोनिया की सेहत का भी नहीं कर रही लिहाज

Delhi. नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा राहुल गांधी के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से की जा रही पूछताछ को कांग्रेस ने ईडी का आतंक बताया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा सहित कई बड़े नेताओं ने बुधवार 27 जुलाई को दिल्ली में प्रेस वार्ता लेकर ईडी और केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए। गहलोत ने कहाकि देश में ईडी का आतंक चल रहा है। बीमार सोनिया गांधी की सेहत के साथ खेला जा रहा है। जब तक ईडी की पूछताछ चलेगी कांग्रेस का सत्याग्रह भी चलता रहेगा।



एआईसीसी कार्यालय दिल्ली में की गई प्रेसवार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के सीएम गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को गलत बताया। गहलोत ने कहा कि सीबीआई से ज्यादा ईडी के पास पावर आ गया है, वह किसी को भी प्रताड़ित कर सकते हैं, उन्होंने कहाकि ईडी द्वारा तमाशा हो रहा है, पहले राहुल गांधी को बुलाया और पांच दिन तक लगातार पूछताछ की। ऐसा कभी होता नहीं है, सुना भी नहीं होगा कि पचास घंटे तक पूछताछ की जाए। बुधवार को सोनिया गांधी को तीसरी बार बुलाया है। पता नहीं कब तक बुलाएंगे। देश के अंदर ईडी का जो यह आतंक है, इस पर फैसला जल्द होना चाहिए। इसके आतंक से लोग चिंतिंत हैं। ईडी का सक्सेस केस का रेट प्वॉइंट फाइव परसेंट भी नहीं है तो क्यों न इस पर जल्द फैसला हो। ईडी के तरीके को लेकर भी कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई। गहलोत ने कहाकि इनका अलग ही तरीका है, यह लोकतंत्र में उचित नहीं है। केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहाकि ईडी का उपयोग सरकारें गिराने के लिए किया जा रहा है। महाराष्ट्र में देखा गया है कि ईडी मंत्रीमंडल नहीं बना सकता।



सरकार के रवैये पर साधा निशाना



कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि देश के नौजवान चिंतिंत है। मंगलवार 26 जुलाई को संसद से 19 लोगों को सस्पेंड कर दिया, पहले चार को किया, कांग्रेस शासन में सस्पेंड नहीं किया जाता था, इन्होंने मजाक बना रखा है। इन्हें घमंड है। ईडी के आतंक की स्थिति देशहित में नहीं है। सीएम गहलोत ने कहा कि उम्मीद है कि पीएम और होम मिनिस्ट्री के अधिकारी हैं तो उन्हें जरूर मेरी भावना मिल रही है। कोई रेड होने से पहले एक महीने पहले रेकी होती है लेकिन वो रात में आते हैं और सुबह छापा डालते हैं। ईडी के अधिकारियों को नौकरी करना है, वे बोल नहीं पा रहे हैं, उन्हें सब पता है, पब्लिक भी नहीं बोल पा रही है।



आजाद बोले सेहत का भी नहीं कर रहे ख्याल



कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि ईडी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत खराब है, फिर भी ईडी उन्हें परेशान कर रही है। आजाद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले के जमाने में जंग होती थी तो बादशाह की तरफ से हिदायत होती थी कि औरत पर हाथ नहीं उठाना और बीमार पर हाथ नहीं उठाना है। मगर अब कोई नैतिकता नहीं बची। आजाद ने कहा कि सोनिया गांधी की सेहत के साथ खेला जा रहा है। आजाद ने ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहाकि नेशनल हेराल्ड के जिस मामले में राहुल गांधी से ईडी ने पूछताछ की तो फिर उसी केस में सोनिया गांधी से पूछताछ की क्या जरूरत थी।वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि कानून आवश्यक होते हैं, लेकिन यह देखना चाहिए कि उनका उल्लंघन न हो। उन्होंने कहाकि प्रजातंत्र में कानून हथियार नहीं होते, हथियार तो फौज के पास होते हैं। 

 


Ashok Gehlot अशोक गहलोत Delhi News दिल्ली न्यूज Ghulam Nabi Azad गुलाम नबी आजाद Congress press conference कांग्रेस की प्रेसवार्ता ईडी पूछताछ पर आपत्ति सोनिया को परेशान कर रही ईडी देश में ईडी का आतंक objection to ED inquiry ED troubling Sonia ED terror in the country
Advertisment