भारत में दीपावली पर कमाई वाली खुशी... चीन के निकले आंसू, त्योहार पर हुआ एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
भारत में दीपावली पर कमाई वाली खुशी... चीन के निकले आंसू, त्योहार पर हुआ एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान

New Delhi. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दीपावली पर स्थानीय वस्तुओं के उपयोग की अपील की थी, जिसका असर यह हुआ कि भारत ने 3.75 लाख करोड़ रुपये का खुदरा कारोबार किया, वहीं इससे चीन को एक लाख करोड़ का नुसान सामने आया है। देशभर में त्योहारों के दौरान खुदरा बाजारों में अच्छी रौनक नजर आई। अब तक (13 नवंबर) तक 3.75 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार हुआ है। यह जानकारी व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की रिपोर्ट में सामने आई है। कैट ने कहा, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ पूजा आदि अभी होने हैं और इनको देखते हुए 50,000 करोड़ रुपये का और कारोबार होने की उम्मीद है।

दिवाली में सबसे ज्यादा खरीदे गए भारतीय उत्पाद

कैट ने जानकारी देते हुए कहा, 'इस बार हर जगह लगभग भारतीय उत्पाद बेचे और खरीदे गए। यह बड़ी बात है।' कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिवाली के दौरान चीनी वस्तुओं को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार से हाथ धोना पड़ा है। उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ साल में दीपावली के दौरान करीब 70 प्रतिशत बाजार पर चीनी उत्पादों का कब्जा रहता था। हालांकि, इस साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस दीपावली स्थानीय वस्तुओं के उपयोग की अपील (वोकल फार लोकल) का प्रभाव अच्छा रहा और इसे व्यापारियों तथा उपभोक्ताओं दोनों ने अपनाया।


Loss to China on Diwali Make in India Bumper business on Diwali in India Chinese goods not sold दीपावली पर चीन को नुकसान मेक इन इंडिया भारत में दीपावली पर बंपर कारोबार चीन का नहीं बिका माल