JK समेत नोएडा तक महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई तीव्रता

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
JK समेत नोएडा तक महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई तीव्रता

कश्मीर, Delhi-NCR और अन्य इलाकों में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर के कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि, देश में अभी तक भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।



अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान बॉर्डर पर था केंद्र: रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान बॉर्डर पर हिंदुकुश की पहाड़ियों के नजदीक था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ये जानकारी दी है।  रिक्टर स्केल पर उसकी तीव्रता 5.7 मापी गई है। 


— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 5, 2022


India Afghanistan जम्मू-कश्मीर Earthquake भूकंप Jammu-Kashmir Tajikistan Delhi Ncr pakistan border earthquake center दिल्ली-NCR रिक्टर स्केल