ईद: कोरोना गाइडलाइन के साथ लोगों ने अदा की ईद की नमाज, PM मोदी ने बधाई दी

author-image
एडिट
New Update
ईद: कोरोना गाइडलाइन के साथ लोगों ने अदा की ईद की नमाज, PM मोदी ने बधाई दी

पूरे देश में आज ईद उल उजहा का त्योहार मनाया जा रहा है। कोरोना गाइडलाइन के साथ लोगों ने ईद की नमाज अदा की है। राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश में भी लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी। भोपाल में लोगों ने बताया कि हमने सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए नमाज अदा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ईद की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद की बधाई दी। उन्होंने लिखा कि ईद-उल-अजहा की देश को हार्दिक शुभकामनाएं। यह दिन सद्भाव, आपसी भाईचारे का है।

राष्ट्रपति ने दी बधाई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि ईद-उज-जुहा प्रेम, त्‍याग और बलिदान की भावना के प्रति आदर व्‍यक्‍त करने और समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर कार्य करने का त्‍योहार है। आइए, हम कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाते हुए समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम करने का संकल्‍प लें।

प्रधानमंत्री मोदी eid namaz eid in bhopal ईद-उल-अजहा कोरोना गाइडलाइन के साथ ईद