नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने पंजाब में वोटिंग की तारीख बदल दी है। अब 20 फरवरी को पूरे प्रदेश में वोटिंग होगी। इससे पहले चुनाव आयोग ने 14 फरवरी को मतदान का ऐलान किया था।
तारीख बदलने की ये वजह: संत रविदास जयंती की वजह से करीब-करीब सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव तारीख खिसकाने की मांग की थी। चुनाव आयोग से गुजारिश की गई थी कि मतदान की तारीख एक हफ्ते आगे कर दिया जाए। इस मसले पर चुनाव आयोग ने 17 जनवरी को मीटिंग की। इस मीटिंग में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, BJP और पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के लेटर पर मंथन किया गया था। सभी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती को देखते हुए मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी। पार्टियों ने चुनाव आयोग को अलग-अलग पत्र लिखा था। बसपा ने मांग की थी।
क्यों हुई चुनाव की तारीख टालने की मांग: पत्र में लिखा गया कि 16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती पर्व होने के कारण राज्य का एक बड़ा वर्ग पहले ही वाराणसी जा सकता है। अगर ऐसे में प्रदेश में वोटिंग हुई तो तो वे लोग नहीं दे पाएंगे। इस अपील का आधार ये दिया गया कि राज्य में रविदासिया और रामदासी सिखों समेत अनुसूचित जाति की आबादी (SC Population in Punjab) 32% से ज्यादा है। इनका अधिकतर हिस्सा गुरु रविदास के प्रति श्रद्धा रखता है। ये श्रद्धालु हर साल गुरु रविदास जयंती पर गुरु महाराज की वाराणसी स्थित समाधि पर श्रद्धांजलि देने जाते हैं। ये लोग संत रविदास से जुड़े अन्य पवित्र स्थलों और तीर्थों की यात्रा भी करते हैं। लिहाजा जयंती से दो दिन पहले 14 फरवरी को वोटिंग होने से काफी फर्क पड़ेगा, क्योंकि लोग काशी जा चुके होंगे।
ऐसे होंगे 5 राज्यों में चुनाव
- यूपी में 7 चरणों में चुनाव होगा। पहला फेज- 10 फरवरी, दूसरा-14, तीसरा-20 फरवरी, चौथा- 23 फरवरी, पांचवां- 27 फरवरी, छठा- 3 मार्च सातवां- 7 मार्च को होगा।