जम्मू-कश्मीर के राजौरी और अनंतनाग में मुठभेड़, 3 अफसर और 2 जवान शहीद, सेना ने 3 आतंकियों को किया ढेर

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर के राजौरी और अनंतनाग में मुठभेड़, 3 अफसर और 2 जवान शहीद, सेना ने 3 आतंकियों को किया ढेर

SRINAGAR. जम्मू-कश्मीर में राजौरी और अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई हैं। इस मुठभेड़ में 3 अफसर और 2 जवान शहीद हो गए। जबकि तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। वहीं सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में केंट नाम का आर्मी डॉग ने भी शहादत दी हैं। सेना के जवानों में राजौरी एनकाउंटर साइट से दो AK-47, 7 मैग्जीन, 2 बीपी जैकेट, करीब तीन दर्ज राउंड एम्यूनिशन बरामद किए हैं।

सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई फायरिंग

बुधवार को अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर उस वक्त फायरिंग कर दी जब सेना के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसमें कर्नल मनप्रीत सिंह शहीद हो गए। दूसरी तरफ राजौरी में सोमवार से ही मुठभेड़ हो रही है। इसमें सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग कर्नल मनप्रीत सिंह और एक मेजर आशीष धोनैक शहीद हो गए हैं, वह ऑफ वीट 19RR की कमान संभाल रहे थे, वहीं इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट भी शहीद हो गए हैं। इस ऑपरेशन में सेना का डॉगी भी शहीद हो गया है।

आतंकियों के खिलाफ शुरू किया था अभियान

अधिकारियों ने कहा कि गाडोले इलाके में आतंकियों के खिलाफ अभियान मंगलवार (12 सितंबर) की शाम को शुरू हुआ था, लेकिन रात में इसे रोक दिया गया था। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह आतंकवादियों की तलाश फिर शुरू की गई जब सूचना मिली कि उन्हें एक ठिकाने पर देखा गया है।

A SENA 2.jpg

हैंडलर के बचाने के लिए आर्मी डॉग शहीद

सैन्य अधिकारी के मुताबिक कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, बाद में उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि भट की जान ज्यादा खून बह जाने के कारण गई। राजौरी में हुई मुठभेड़ में शहीद हुए आर्मी डॉग का नाम केंट था। इस आर्मी डॉग ने अपने हैंडलर की जान बचाने के लिए खुद की जिंदगी दांव पर लगा दी, और खुद शहीद हो गया। यह हादसा तब हुआ जब वो भाग रहे आतंकियों की तलाश करने के लिए जवानों की एक यूनिट का नेतृत्व कर रहा था। इस दौरान वो भारी गोलाबारी की चपेट में आ गया। छह वर्षीय मादा लैब्राडोर केंट सेना के 21 आर्मी डॉग यूनिट में शामिल था। भारतीय सेना ने तिरंगे में लपेटकर केंट को सम्मान दिया है।

खराब मौसम में भारतीय सेना का तलाशी अभियान

ADG मुकेश सिंह ने कहा कि खराब मौसम के बावजूद, सुरक्षा बलों ने राजौरी शहर से 75 किलोमीटर के इलाके में चारों ओर पूरी रात घेराबंदी की और सुबह आस-पास के इलाकों में तलाशी बढ़ा दी।

Jammu and Kashmir News जम्मू-कश्मीर न्यूज Encounter in Rajouri in Jammu and Kashmir encounter between army and terrorists Colonel Manpreet Singh martyred Kent Army dog ​​martyred in the encounter जम्मू-कश्मीर में राजौरी में मुठभेड़ सेना और आतंकियों की मुठभेड़ कर्नल मनप्रीत सिंह शहीद मुठभेड़ में केंट आर्मी डॉग शहीद