वर्ल्ड कप फाइनल के फ्री पास सबको चाहिए, हर्ष गोयनका ने खोली पोल, अमीर होने के बाद भी बड़े व्यवसायी लगा रहे जुगाड़

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
वर्ल्ड कप फाइनल के फ्री पास सबको चाहिए, हर्ष गोयनका ने खोली पोल, अमीर होने के बाद भी बड़े व्यवसायी लगा रहे जुगाड़

MUMBAI. गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले को लेकर देशभर में उत्साह है। क्रिकेट के शौकीन महंगे से महंगे टिकट खरीदने से पीछे नहीं हट रहे, लेकिन कुछ अमीर व्यवसायी मुफ्त के पास यानी टिकट की जुगाड़ में जी-जान से लगे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया में तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच, उद्योगपति हर्ष गोयनका ने पोस्ट करते हुए कहा कि अमीर होने के बावजूद मेरे कई व्यवसायी दोस्त विश्वकप के पास चाहते हैं।

पास तो ले लिया, भुगतान नहीं किया, ऐसे हैं अमीर दोस्त!

क्रिकेट फैन्स बेसब्री से मैच के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। भारतीय प्रशंसक भारत की जीत की दुआएं कर रहे हैं। सोशल मीडिया में लगातार मुकाबले को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। इसी बीच विश्वकप मुकाबले को लेकर उद्योगपति हर्ष गोयनका का पोस्ट काफी चर्चा में है। पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि व्यवसायियों को विश्वकप फाइनल देखने के लिए मुफ्त पास दिए गए हैं। साथ ही उन्होंने लिखा कि मेरे किसी भी व्यवसायी दोस्त ने विश्वकप फाइनल के टिकट पाने के लिए भुगतान नहीं किया है, वे सभी 'पास' लेने में कामयाब रहे हैं। यही विडंबना है कि ये अमीर हैं जो भुगतान नहीं करना चाहते हैं।

गोयनका का जवाब... मुझे तो ना टिकट मिला, ना ही पास

गोयनका की पोस्ट के बाद से ही उनके द्वारा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट्स की झड़ी लग गई। एक यूजर्स ने उनसे पूछा कि इस फाइनल मुकाबले में आपको क्या मिला। पास या टिकट। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि दोनों में से कोई भी नहीं।

डिमांड ज्यादा, डेढ़ लाख तक का टिकट

फाइनल मुकाबले के लिए एक टिकट के कीमत डेढ़ लाख रुपए तक पहुंच गई है। भारत आज आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में अहमदाबाद के खचाखच भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम के सामने ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलिया छठा विश्वकप खिताब करने की कोशिश करेगा। वहीं दूसरी ओर भारत तीसरे खिताब को पाने के लिए बेताब है।

भारत जीत दर्ज करने को बेताब

भारत ने अब तक 2 विश्व कप अपने नाम किए गए। भारतीय टीम 1983 और 2011 के बाद अब 2023 के विश्वकप को अपने नाम करने के लिए खासा उत्साहित दिखाई दे रही है। विश्वकप 2023 में अब तक भारत के प्रदर्शन ने इस उम्मीद को कायम रखा है।

Narendra Modi Stadium ODI World Cup 2023 match tickets are expensive millionaire businessman gets free ticket Harsh Goenka नरेंद्र मोदी स्टेडियम वनडे वर्ल्ड कप 2023 मैच के टिकट महंगे करोड़पति व्यवसायी को मुफ्त का टिकट हर्ष गोयनका