महायुद्ध की आशंका... गाजा में घुसी नेतन्याहू की इजरायली सेना, ईरान समेत कई देश विरोध में खड़े हुए, 48 घंटे अहम

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
महायुद्ध की आशंका...  गाजा में घुसी नेतन्याहू की इजरायली सेना, ईरान समेत कई देश विरोध में खड़े हुए, 48 घंटे अहम

TEL AVIV. इजरायल और हमास के बीच चल रहा युद्ध अब नए संकट की ओर बढ़ रहा है। अब तक इजरायल को अमेरिका के साथ-साथ फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी जैसे मुल्क का समर्थन है, जबकि गाजा के पक्ष में ईरान और रूस जैसे देश लामबंद होने लगे हैं। इस बीच इजरायल ने प्रण लिया है कि वह हमास को नेस्तनाबूद किए बिना नहीं रुकेगा। इजरायल और हमास का युद्ध अब जमीनी आक्रमण की ओर बढ़ रहा है। अगर इजरायल के टैंक गाजा में घुसेंगे तो ईरान, लेबनान समेत कई देश भी हमला कर सकते हैं। हमास के साथ-साथ लेबनान का आतंकी संगठन हिजबुल्लाह भी इजरायल के खिलाफ बड़े हमले की तैयारी में हैं। दूसरी ओर, इजरायल में नेतन्याहू की पार्टी की एक सांसद ने गाजा के खिलाफ सीधे परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की बात कही है। अगर यह सब होता है तो महायुद्ध छिड़ने की पूरी आशंका है।

ईरान ने किया इस्लामिक व अरब देशों से से जंग करने का आह्वान

ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने लेबनान की राजधान बेरूत से इजरायल को खुली धमकी देते हुए कहा है कि अगर गाजा पर बमबारी नही रोकी गई तो युद्ध के कई मोर्चे खुल सकते हैं। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने इस्लामिक और अरब देशों से आह्वान किया है कि वो इजरायल के खिलाफ युद्ध में सहयोग करें।

लेबनान पहले से हमास के साथ

लेबनान का संगठन हिजबुल्लाह भी चरमपंथी संगठन हमास का साथ दे रहा है। हिजबुल्लाह के लड़ाके भी हमास के साथ मिलकर इजरायल पर हमले कर रहे हैं। ऐसे में लेबनान और इजरायल के बीच जबरदस्त तनाव है। इजरायल इस वजह से गाजा के साथ-साथ लेबनान पर भी हवाई हमले कर रहा है।

क्यों बन रहे वर्ल्ड वॉर के आसार

ऐसे में सवाल है कि क्या ईरान की इस धमकी को वर्ल्ड वॉर की वॉर्निंग माना जाए क्योंकि इजरायल के साथ अमेरिका खड़ा है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल के दौरे पर हैं। इजरायल से सटे जॉर्डन में भी हजारों लोग गाजा के लिए एकजुटता दिखाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। गाजा के लिए जॉर्डन की राजधानी में जुलूस निकाले जा रहे हैं। इन सबके बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी गाजा पर इजरायल की एयर स्ट्राइक और सैन्य कार्यवाई पर सवाल उठाए हैं। पुतिन ने साफ कहा है कि गाजा में आम लोगों की मौतों को स्वीकार नहीं किया जाएगा तो क्या ऐसे में इजरायल और हमास के बीच छिड़ा यह युद्ध महायुद्ध में तब्दील होने जा रहा है।

गाजा में इजरायल की सेना की एंट्री

इजरायल की सेना शुक्रवार (13 अक्टूबर) को गाजा पट्टी में दाखिल हो गई। आईडीएफ का कहना है कि उनकी सेना गाजा में दाखिल हो गई है। वह हमास द्वारा बंधक बनाए गए नागरिकों को छुड़ाने के लिए कार्रवाई करेगी।

अल्टीमेटम : 24 घंटे में खाली कर दो गाजा पट्टी

हमास से जंग के बीच इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी में रहने वाले लोगों को उत्तरी गाजा खाली करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दे दिया है। इसके बाद गाजा में अफरा तफरी का माहौल है। गाजा के लोग दक्षिणी गाजा की ओर जा रहे हैं।

अब तक के युद्ध की तबाही

- 22 हजार से ज्यादा इमारतें तबाह।

- 10 अस्पतालों पर बमबारी।

- 48 स्कूलों को इजरायल ने तबाह किया।

- 1400 से अधिक की मौत हुई गाजा में।

- 447 बच्चों की मौत

- 3 लाख से ज्यादा लोग गाजा में घर छोड़ने को मजबूर

इजरायल के सामने क्या हैं चुनौतियां?

जंग में जीत के लिए इजरायली फौज को आतंक के खूंखार लड़ाकों से निपटना होगा। ऐसे आतंकी जिन्हें फौज की तरह ट्रेनिंग मिली हुई हैं, जो दुनिया के सबसे घातक हथियार चलाना जानते हैं। रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इजरायल की सेना के पास मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए तीन सैन्य विकल्प मौजूद हैं।

इजरायल की सेना के पास तीन सैन्य विकल्प

1 : इजरायली सेना हवाई हमलों के अलावा जमीन पर फौज उतारने के बजाए स्पेशल कमांडोज को भेज सकती है। इसके लिए इजरायली सेना को गाजापट्टी की घेराबंदी और मजबूत करनी होगी।

2- बंधको की रिहाई के साथ-साथ हमास की टॉप लीडरशिप को मिटाने के लिए कोवर्ट ऑपरेशन को शुरू करना होगा।

3- इजरायल की सेना एयरस्ट्राइक के साथ कोवर्ट ऑपरेशन और लिमिटेड ग्राउंड अटैक कर सकती है। लिमिटेड ग्राउंड अटैक का मतलब एक खास इलाके में सेना को भेजने से है। इसके जरिए हमास पर इजरायली सेना अपनी पकड़ मजबूत कर सकती है।

Israel and Hamas war use of nuclear weapons Israeli army entered Gaza Iran may attack brutality of Hamas इजरायल और हमास युद्ध परमाणु हथियारों का इस्तेमाल इजरायली सेना गाजा में घुसी ईरान की सकता है हमला हमास की बर्बरता