कोरोना की तीसरी लहर का डर: तेलंगाना में एक ही स्कूल की 288 छात्राएं पॉजिटिव

author-image
एडिट
New Update
कोरोना की तीसरी लहर का डर: तेलंगाना में एक ही स्कूल की 288 छात्राएं पॉजिटिव

दिल्ली. कोरोना (Corona) की डराने वाली खबर दक्षिण के राज्य तेलंगाना (Telangana) से आ रही है। यहां एक स्कूल में एक साथ करीब 288 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव (Positive) मिली हैं। स्कूल (School) में करीब 575 छात्र हैं। ये एक रेजिडेंशियल स्कूल है, जिसमें 575 विद्यार्थी पढ़ते हैं। खबरों की माने तो इस कोरोना विस्फोट के बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने शिक्षकों सहित सभी स्कूली छात्राओं और कर्मचारियों के सामूहिक कोरोना जांच कराने का फैसला लिया है। वहीं, कोरोना वायरस फैलने की जानकारी पर विद्यार्थियों के माता पिता चितिंत हैं वे स्कूल पहुंचकर लगातार स्कूल प्रबंधन से अपनी बच्चियों को घर भेजने की अपील कर रहे है। देश कोरोना की दूसरी लहर की तबाही भूला नहीं है कि तीसरी लहर की आशंका लगातार बनी हुई है। हालांकि लगातार कम होते कोरोना के मामलों ने आम जनजीवन को राहत दी है। कई राज्यों में स्कूल कॉलेज खुल गए हैं, स्थिति सामान्य होती दिख रही है।

तेलंगाना सरकार हुई सक्रिय

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री टी. हरीश राव (Health Minister T. Harish Rao) ने पूरी स्थिति पर जानकारी ली है। उन्होंने फन पर स्वास्थ्य अधिकारियों से बातचीत करते हुए संक्रमित (Infected) छात्राओं के स्वास्थ्य के बारे में जाना। साथ ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने और कोरोना को फैलने से रोकने संबंधित उपाय बढ़ाने के आदेश दिए हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में तेलंगाना में 103 नए कोविड के मामले दर्ज किए गए।

वहीं, देश भर में कोरोना के मामलों की बात करें तो देश में कोविड-19 के 538 दिन में सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। एक दिन में कोविड के 8 हजार 488 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,18,901 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,18,443 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 249 लोगों की मौत के बाद मृतकों संख्या बढ़कर 4,65,911 हो गई है।

देश में कोरोना

देश में लगातार 45 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं। इसके साथ ही 148 दिन से 50 हजार सेकम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,65,911 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,40,739, कर्नाटक के 38,175, केरल के 37,495, तमिलनाडु के 36,375, दिल्ली के 25,095, उत्तर प्रदेश के 22,909 और पश्चिम बंगाल के 19,383 हैं।

Corona Health Department TELANGANA School Positive infected Health Minister T. Harish Rao