नई दिल्ली. बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 'यूपी टाइप' बयान पर सियासत शुरू हो गई है। चुनावी मौसम में ऐसे बयान पर कांग्रेस ने कहा है कि वित्त मंत्री ऐसा कहकर यूपी की जतना का अपमान कर रहीं हैं।
प्रियंका का ट्वीट: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 1, 2022
कांग्रेस का कैंपेन: सीतारमण के कमेंट के बाद कांग्रेस ने ट्विटर पर #यूपी_मेरा _अभिमान शुरू किया। यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया- निर्मला सीतारमण ने अपने शर्मनाक बयान से ना सिर्फ यूपी के बौद्धिक इतिहास और चेतना को, बल्कि समूचे प्रदेश की जनता को अपमानित किया है। यूपी की जनता इस अपमान का बदला जरूर लेगी।
— UP East Youth Congress (@IYC_UPEast) February 1, 2022
ये है मामला: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी सरकार का बजट शून्य है। इसमें सैलरी क्लास, मिडिल क्लास, गरीब-वंचित, युवाओं, किसानों और एमएसएमई सेक्टर के लिए कुछ भी नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्मला सीतारमण ने राहुल की टिप्पणी का जवाब वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से देने को कहा। इस पर चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को बजट समझ में नहीं आया। बजट में सभी सेक्टर्स के लिए घोषणाएं की गई हैं।
चौधरी के जवाब को आगे बढ़ाते हुए सीतारमण ने कहा, चौधरी ने टिपिकल यूपी टाइप जवाब दिया है। मुझे लगता है यूपी से भागने वाले सांसद (राहुल गांधी) के लिए इतना ही काफी है। राहुल ने जिन कैटेगरी का जिक्र किया है, उनके बारे में मैनें बजट में कुछ ना कुछ कहा है। मुझे उस पार्टी पर दया आती है, जिसके पास एक ऐसा नेता है, जो केवल टिप्प्णी करना जानता है। मैं आलोचना झेलने के लिए तैयार हूं, लेकिन उन्हें नहीं जो बिना होम वर्क किए आते हैं।
— ANI (@ANI) February 1, 2022
प्रियंका गांधी बोलीं- यूपी टाइप होने पर गर्व, कांग्रेस का सोशल मीडिया कैंपेन
Follow Us
नई दिल्ली. बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 'यूपी टाइप' बयान पर सियासत शुरू हो गई है। चुनावी मौसम में ऐसे बयान पर कांग्रेस ने कहा है कि वित्त मंत्री ऐसा कहकर यूपी की जतना का अपमान कर रहीं हैं।
प्रियंका का ट्वीट: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 1, 2022
कांग्रेस का कैंपेन: सीतारमण के कमेंट के बाद कांग्रेस ने ट्विटर पर #यूपी_मेरा _अभिमान शुरू किया। यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया- निर्मला सीतारमण ने अपने शर्मनाक बयान से ना सिर्फ यूपी के बौद्धिक इतिहास और चेतना को, बल्कि समूचे प्रदेश की जनता को अपमानित किया है। यूपी की जनता इस अपमान का बदला जरूर लेगी।
— UP East Youth Congress (@IYC_UPEast) February 1, 2022
ये है मामला: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी सरकार का बजट शून्य है। इसमें सैलरी क्लास, मिडिल क्लास, गरीब-वंचित, युवाओं, किसानों और एमएसएमई सेक्टर के लिए कुछ भी नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्मला सीतारमण ने राहुल की टिप्पणी का जवाब वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से देने को कहा। इस पर चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को बजट समझ में नहीं आया। बजट में सभी सेक्टर्स के लिए घोषणाएं की गई हैं।
चौधरी के जवाब को आगे बढ़ाते हुए सीतारमण ने कहा, चौधरी ने टिपिकल यूपी टाइप जवाब दिया है। मुझे लगता है यूपी से भागने वाले सांसद (राहुल गांधी) के लिए इतना ही काफी है। राहुल ने जिन कैटेगरी का जिक्र किया है, उनके बारे में मैनें बजट में कुछ ना कुछ कहा है। मुझे उस पार्टी पर दया आती है, जिसके पास एक ऐसा नेता है, जो केवल टिप्प्णी करना जानता है। मैं आलोचना झेलने के लिए तैयार हूं, लेकिन उन्हें नहीं जो बिना होम वर्क किए आते हैं।
— ANI (@ANI) February 1, 2022