दिल्ली में बीजेपी ने राजस्थान के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट पर लगाई मुहर, 40 से 50 नेताओं को टिकट, सांसदों के नाम भी शामिल

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
दिल्ली में बीजेपी ने राजस्थान के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट पर लगाई मुहर, 40 से 50 नेताओं को टिकट, सांसदों के नाम भी शामिल

NEW DELHI. दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट पर मुहर लग गई है। बैठक में 40 से 50 प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए गए हैं। ये लिस्ट कभी भी जारी की जा सकती है। राजस्थान में सांसदों को भी विधानसभा चुनाव में उतारा जा सकता है।

बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद

बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, भूपेंद्र यादव, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया रहाटकर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया और ओम माथुर मौजूद रहे।

राजस्थान के नेताओं ने जेपी नड्डा से की मुलाकात

राजस्थान के नेताओं ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। यहां पहली लिस्ट के नामों को अंतिम रूप दिया गया। यहां से फाइनल होने वाली पहली लिस्ट को CEC में रखा गया था।

2 दिन से दिल्ली में थे राजस्थान के नेता

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक को लेकर राजस्थान के नेता 2 दिन से दिल्ली में मौजूद थे। प्रदेश अध्यक्ष जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और नेता प्रतिपक्ष राठौड़ 30 सितंबर को ही दिल्ली पहुंच गए थे। उन्होंने अलग-अलग नेताओं के साथ प्रत्याशियों को लेकर चर्चा की थी। 30 सितंबर को वसुंधरा राजे ने प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी से मुलाकात की थी। इसके बाद सीपी जोशी और प्रहलाद जोशी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को प्रत्याशियों के बारे में बताया था।

ये खबर भी पढ़िए..

मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी के करीबी अजय माकन पर बरसाई कृपा, कांग्रेस का कोषाध्यक्ष बनाया

बैठक में 2 सीटों के प्रत्याशियों की हुई चर्चा

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 62 सीटों के प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हुई। इसमें से 40 से 50 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई गई। बीजेपी पहली लिस्ट में A और D कैटेगरी की सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। ये वे सीटें हैं जहां पर पार्टी सबसे मजबूत (A) और सबसे कमजोर (D) है। A में 29 और D में 19 सीटें शामिल हैं।

PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी Rajasthan Assembly elections राजस्थान विधानसभा चुनाव Home Minister Amit Shah गृह मंत्री अमित शाह first list of BJP candidates BJP Central Election Committee meeting बीजेपी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक