ऐतिहासिक पल: पहली बार श्रीनगर के लाल चौक में घंटाघर के ऊपर फहराया गया तिरंगा

author-image
एडिट
New Update
ऐतिहासिक पल: पहली बार श्रीनगर के लाल चौक में घंटाघर के ऊपर फहराया गया तिरंगा

श्रीनगर में बुूधवार को शान से गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया गया। लाल चौक पर स्थानीय मुस्लिम युवकों ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी भी दी। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग लालचौक पर मौजूद रहे। हालांकि आजादी के बाद पहली बार लालचौक के घंटाघर पर गणतंत्र दिवस के मौके पर इस अंदाज में तिरंगा झंडा फहराया गया।

— Sajid Yousuf Shah (@TheSkandar) January 26, 2022



ये नया युवा है, अब आतंकियों को बर्दाश्त नहीं करेगा: अनुच्छेद 370 हटने के बाद युवा आगे आए और उन्होंने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए तिरंगा फहराया। स्थानीय युवाओं ने आतंकियों और उनके आकांओं को अब हकीकत दिखानी शुरू कर दी। उनका कहना है कि आतंकवाद के कारण अब तक घाटी में कई लोगों की जान जा चुकी है। अब वह इसे नहीं सहेंगे।



कड़ी सुरक्षा के बीच मना गणतंत्र दिवस: आयोजन को शांतिपूर्ण तरीके से सुनिश्चित करने के लिए फुलप्रूफ और बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। श्रीनगर समेत पूरी कश्मीर घाटी में कड़ी सुरक्षा ग्रिड की तैनाती की गई थी। कुछ संवेदनशील जगहों पर शार्प शूटर भी तैनात किए गए हैं। ऐसे ही प्रबंध अन्य जिला मुख्यालयों पर भी किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर जवानों का पहरा है। 


स्वतंत्रता दिवस Republic Day तिरंगा चुनौती Srinagar श्रीनगर Lal Chowk ghantaghar Flag Hoisted Kashmiri Youth लाल चौक घंटाघर