स्पाइसजेट के प्लेन में ऑटो पायलट सिस्टम में खराबी आई, दिल्ली से नासिक जा रही फ्लाइट को रास्ते से लौटाया गया

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
स्पाइसजेट के प्लेन में ऑटो पायलट सिस्टम में खराबी आई, दिल्ली से नासिक जा रही फ्लाइट को रास्ते से लौटाया गया

NEW DELHI. दिल्ली में 1 सितंबर को बड़ा हादसा टल गया। स्पाइस जेट की एक फ्लाइट को बीच हवा में ऑटो पायलट सिस्टम में खराबी के चलते बीच रास्ते से दिल्ली लौटना पड़ा। फ्लाइट ने दिल्ली से नासिक के लिए उड़ान भरी थी।




— ANI (@ANI) September 1, 2022



फ्लाइट की नॉर्मल लैंडिंग हुई



स्पाइसजेट के स्पोक्सपर्सन ने बताया कि 1 सितंबर 2022 को स्पाइसजेट के बोइंग 737 एयरक्रॉफ्ट की दिल्ली से नासिक फ्लाइट को दिल्ली लौटना पड़ा। क्रू मेंबर्स ने ऑटो पायलट सिस्टम में खराबी का पता चलने के बाद ये फैसला लिया। हालांकि, दिल्ली में फ्लाइट की नॉर्मल लैंडिंग कराई गई।


दिल्ली-नासिक फ्लाइट में हादसा टला स्पाइसजेट की फ्लाइट्स में गड़बड़ियां फ्लाइट के ऑटो पायलट सिस्टम में खराबी स्पाइसजेट की फ्लाइट में खराबी आई Delhi-Nashik flight averted accident SpiceJet flights glitch flight auto pilot system malfunctions SpiceJet flight crashes
Advertisment