सहारनपुर में खिलाड़ियों के लिए टॉयलेट में बनाया गया भोजन, वीडियो वायरल, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी निलंबित

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
सहारनपुर में खिलाड़ियों के लिए टॉयलेट में बनाया गया भोजन, वीडियो वायरल, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी निलंबित

Saharanpur. उप्र के सहारनपुर से मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। यहां कबड्डी खिलाड़ियों को टॉयलेट में रखा खाना खिलाया गया। बताया जा रहा है कि स्विमिंग पूल परिसर में खाना बनाने के बाद इसे टॉयलेट में रख दिया गया जिसे बाद खिलाड़ियों को परोसा गया। अब यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है। बाद में जब मामला बढ़ा तो प्रशासन ने खेल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया। अब इसको लेकर विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है। दरअसल सहारनपुर के भीमराव स्टेडियम में 300 महिला कबड्डी प्लेयर्स सब-जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेने पहुंचीं थीं। इन सभी के लिए स्वीमिंग पूल में लंच बनाया गया और उसे टॉयलेट में रख दिया गया। बाद में यही खाना उन्हें दिया गया। 



टॉयलेट में ही आटा गूंथा गया  



वीडियो में साफ तौर वीडियो में दिख रहा है कि टॉयलेट में चावल और पूड़ियां रखी हैं। टॉयलेट सीट्स खुली हुई हैं और बच्चियां यहां से अपनी प्लेट में खाना उठाती दिख रही हैं। टॉयलेट में ही पूड़ी का आटा गूंथा गया है। तेल की कड़ाही भी यहीं रखी हुई दिख रही है। बाद में कुछ लोग इसे बाहर ले जाते दिखे। एक पेपर बिछाकर इस पर पूड़ियां रख दी गई थीं। इसके बाद स्टेडियम के बाहर का दृश्य दिखाई दे रहा है। यहां भी कई लड़कियां अपनी प्लेट में खाना रखे दिखाई दे रही हैं।



 केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बोले सख्त कार्रवाई होगी



 मामला सामने आने के बाद लखनऊ से लेकर दिल्ली तक घमासान मचा है। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार पर सख्त एक्शन लिया जाएगा। ठेकेदार को भी ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। फिलहाल सरकार ने खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना को सस्पेंड कर दिया गया है।  



प्रशासन का गैर जिम्मेदाराना तर्क



इस मामले में खेल अधिकारी से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है। जिस कारण यहां पर जगह नहीं थी। खुले में खाना बन रहा था। बारिश आने के कारण खाना टॉयलेट में रखा गया था। चावल भी खराब आ गए थे, जिसे वापस कराया गया। डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एडीएम रजनीश मिश्रा 3 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपेंगे।



300 खिलाड़ी पहुंचे थे



बताया जा रहा है कि यूपी कबड्डी संघ ने राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिकाओं की प्रतियोगिता की मेजबानी सहारनपुर को दी थी।  इसमें शामिल होने के लिए 17 मंडलों और एक खेल छात्रावास की टीमें आई थीं। इसमें करीब 300 खिलाड़ी आए थे। खिलाड़ियों के ठहरने और खाने का इंतजाम स्टेडियम में ही किया गया था।


Saharanpu news Players got bad food Food cooked in toilet in Saharanpur Sportspersons Served Food in toile सहारनपुर न्यूज सहारनपुर में टॉयलेट में बना भोजन खिलाड़ियों में टॉयलेट में मिला भोजन टॉयलेट के पानी से भोजन