कोलकाता. पश्चिम बंगाल में बीजेपी के पूर्व मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आखिरकार तृणमूल कांग्रेस (TMC) दामन थाम लिया। टीएमसी की तरफ से बयान जारी कर बताया गया कि टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव (General Secretary) अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन की मौजूदगी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो टीएमसी में शामिल हो गए हैं। हम इस मौके पर उनका पार्टी में स्वागत करते हैं। 31 जुलाई को बाबुल ने फेसबुक पोस्ट में बीजेपी और राजनीति छोड़ने का ऐलान किया था।
बाबुल की पोस्ट के भावुक दावे फुस्स
बाबुल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मैं तो जा रहा हूं। Alvida। सब की बातें सुनी। बाप, (मां) पत्नी, बेटी, दो प्यारे दोस्त। सब सुनकर कहता हूं कि मैं किसी और पार्टी में नहीं जा रहा। #TMC, #Congress, #CPIM, कहीं नहीं - पुष्टि। कोई मुझे फोन नहीं किया, मैं भी कहीं नहीं जा रहा हूं।। मैं एक टीम का खिलाड़ी हूं! हमेशा एक टीम का समर्थन किया है। #MohunBagan। सिर्फ पार्टी की है BJP West Bengal!! That's it!! मैं तो जा रहा हूं...
सामाजिक काम करना चाहते थे, लेकिन...
बाबुल ने कुछ दार्शनिक अंदाज में ये भी कहा, 'कुछ देर रुके रहे, कुछ मन रखा और कुछ टूट गए..। कहीं काम से खुश हो गए, कहीं निराश। तुम मूल्यांकन नहीं करोगे। 'मेरे मन में उठते सभी सवालों के जवाब देने के बाद कह रहा हूं। मैं इसे अपने तरीके से कह रहा हूं। मैं जा रहा हूं। सामाजिक कार्य करना है तो बिना राजनीति के भी कर सकते हैं, चलो थोड़ा पहले खुद को संगठित करते हैं फिर...। इस पोस्ट को पढ़कर लगता है कि बाबुल शायद कभी राजनीति में नहीं लौटेंगे। लेकिन 49 दिन बाद उन्होंने तृणमूल जॉइन कर ली।
मुझे फैसले पर गर्व है
TMC जॉइन करने के बाद बाबुल ने कहा कि ये सब 4 दिन में हुआ है। ममता बनर्जी पर बंगाल की जनता को भरोसा है। मैं काम करने के लिए TMC से जुड़ा हूं। आज का दिन मेरे लिए बहुत बड़ा है। मुझे जनता की सेवा करने का मौका मिला है। मुझे अपने इस फैसले पर गर्व है।