महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात करके की फ्लोर टेस्ट की मांग, बागियों से बोले उद्धव - 'लौट आइए'

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मुलाकात करके की फ्लोर टेस्ट की मांग, बागियों से बोले उद्धव - 'लौट आइए'

NEW DELHI. महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर फ्लोर टेस्ट की मांग की। उनके साथ चंद्रकांत पाटिल और गिरीश महाजन भी साथ थे। फडणवीस आज दोपहर में ही दिल्ली गए थे वहां उन्होंने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक 30 जून को शिवसेना के बागी विधायक गुवाहाटी से मुंबई आ सकते हैं।





उद्धव की बागियों से बोले - 'लौट आइए'





सीएम उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को बागी विधायकों से इमोशनल अपील की। उन्होंने कहा- आइए मिलकर बात करते हैं। आप लौट आइए। वहीं उद्धव के बयान पर बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे​​​​ ने हमला बोला। शिंदे ने कहा-आपका बेटा और प्रवक्ता शिवसैनिकों के साथ बदजुबानी कर रहे हैं और आप एकजुटता की बात कर रहे हैं।





शिंदे ने सोशल मीडिया पर लिखा





उद्धव ठाकरे की अपील के जवाब में एकनाथ शिंदे ने लिखा-'एक तरफ आपका बेटा और प्रवक्ता बालासाहेब के शिवसैनिकों को सुअर, भैंस, गंदगी, कुत्ते और लाश बुलाते हैं और दूसरी तरफ आप एकजुट होने की अपील कर रहे हैं। वो भी हिंदू विरोधी महा विकास अघाड़ी सरकार को बचाने के लिए। इसका क्या मतलब है?'





शिंदे का शिवसेना पर दावा





गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे ने 50 विधायकों के समर्थन से शिवसेना पर दावा ठोक दिया है। एकनाथ मंगलवार को मीडिया के सामने आए थे। उन्होंने कहा कि हम शिवसेना में ही हैं। हम हिंदुत्व का मुद्दा आगे ले जा रहे हैं। शिंदे ने जल्द ही मुंबई जाने की बात भी कही। उन्होंने एक बार फिर शिवसेना पर दावा ठोका और कहा कि उनके साथ 50 विधायक हैं।





उद्धव ने बागियों से की लौटने की अपील





सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिव सैनिक विधायक भाइयों और बहनों जय महाराष्ट्र! आप पिछले कुछ दिनों से गुवाहाटी में फंसे हुए हैं। आपके बारे में रोज नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं, आप में से कई लोग संपर्क में भी हैं। आप अभी भी दिल से शिवसेना में हैं। आप में से कुछ विधायकों के परिवार के सदस्यों ने भी मुझसे संपर्क किया है और मुझे अपनी भावनाओं से अवगत कराया है।



Maharashtra News maharashtra महाराष्ट्र देवेंद्र फडणवीस Political Crisis Devendra Fadnavis meets Governor demands floor test सियासी संकट राज्यपाल से मुलाकात फ्लोर टेस्ट की मांग महाराष्ट्र की खबरें