New Update
उत्तर प्रदेश में आज यानी 23 फरवरी को चौथे फेज की वोटिंग हो रही है। इनमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिले शामिल हैं। 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। आज इन सीटों के 2.13 करोड़ मतदाता 624 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, रायबरेली से मौजूदा विधायक अदिति सिंह, ED के पूर्व संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह और उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मां आशा सिंह भी मैदान में है। सुबह से ही पोलिंग बूथ पर वोटर्स में उत्साह नजर आ रहा है।
अपडेट्स
- लखनऊ में वोट देने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि बसपा को अकेले सभी वर्गों का वोट मिल रहा है। बीजेपी, सपा जीत का दावा कर रहे हैं। कई ऐसा ना हो कि उनके दावे धरे के धरे रह जाए. जब नतीजे आएंगे तो बसपा को 2007 की तरह पूर्ण बहुमत मिलेगा।