हार्दिक के प्यार में नीदरलैंड छोड़ यूपी के गांव पहुंची गैबरीला, हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
हार्दिक के प्यार में नीदरलैंड छोड़ यूपी के गांव पहुंची गैबरीला, हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

FATEHPUR. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के रहने वाले हार्दिक वर्मा ने नीदरलैंड की गैबरीला से शादी रचाई है। इसके बाद से ही सभी जिलों में इनकी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की और सात फेरे लिए। शादी से पहले हल्दी, मेंहदी की रस्म भी पूरी की गई। इस दौरान रिश्तेदारों और दोस्तों ने जमकर डांस किया।

सात साल पहले हुई थी दोस्ती

जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात हार्दिक और गैबरीला शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद से दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। शादी के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई और फिर घर के बड़ों का आशीर्वाद लिया। सोशल मीडिया पर इनके फोटोज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि दतौली गांव के राधेलाल वर्मा का बेटा हार्दिक वर्मा सात साल पहले नौकरी की खोज में नीदरलैंड गया था। वहां जाने के बाद एक दवा कंपनी में हार्दिक की बतौर सुपरवाइजर नौकरी लग गई। वहीं हार्दिक की मुलाकात गैबरीला डूडा से हुई।

हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी

जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों तक हार्दिक और गैबरीला दोस्त के रूप में रहे। फिर एक दिन हार्दिक ने गैबरीला के घर जाकर प्यार का इजहार किया। गैबरीला ने हार्दिक के प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया। इसके बाद दोनों तीन सालों तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। आखिर में कपल ने शादी करने का निर्णय लिया और भारत आकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। हार्दिक का कहना है कि 3 दिसंबर को पूरा परिवार फतेहपुर से गुजरात के गांधीनगर जाएगा। क्योंकि हमारा पूरा परिवार वहीं रहता है। फतेहपुर में हमारा पुश्तैनी घर है, इसलिए शादी यहां आकर की है। बता दें कि 11 दिसंबर को गुजरात में गैबरीला डूडा के पिता मार्सिन डूडा और मां बर्बरा डूडा के अलावा अन्य परिवार वाले आएंगे। यहां परिवार वालों की मौजूदगी में रिसेप्शन किया जाएगा। साथ ही ये भी बताया कि इसके बाद हम 25 दिसंबर को नीदरलैंड चले जाएंगे और वहां जाने के बाद ईसाई रिवाज से भी शादी करेंगे।


Hardik Gabriella's love story Gabriella Gabriella came to India from Netherlands Fatehpur हार्दिक गैबरीला की लव स्टोरी गैबरीला नीदरलैंड से भारत आई गैबरीला फतेहपुर