नई दिल्ली/ग्वालियर. 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि होती है। इस मौके पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया- एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्ववादियों को लगता है कि गांधी जी नहीं रहे। जहां सत्य है, वहां आज भी बापू ज़िंदा हैं! इसके बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर नाथूराम गोडसे मर्द होता तो वह गांधी नहीं, जिन्ना गोली मारता।
ये बोले शिवसेना सांसद: राउत ने कहा कि पाकिस्तान की मांग करने वाले मोहम्मद अली जिन्ना की वजह से देश का बंटवारा हुआ। कई लोग मारे गए। अगर कोई वास्तविक हिंदुत्ववादी होता, मर्द होता, उसमें मर्दानगी होती तो वह गांधी नहीं, जिन्ना को गोली मारता। यही देशभक्ति का काम होता। गांधी जैसे निशस्त्र व्यक्ति, उस जैसे फकीर को क्यों गोली मारी? गांधीजी के निधन का आज भी दुनिया शोक मना रही है।
ग्वालियर में हिंदू महासभा का कार्यक्रम: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हिन्दू महासभा ने बड़ा ऐलान किया है। ग्वालियर में हिंदू महासभा ने गांधी की पुण्यतिथि पर एक समारोह रखा है। इसमें नाथूराम गोडसे के मंदिर बनवाने से लेकर मूर्ति स्थापना और यात्रा निकालकर संत कालीचरण समेत 5 लोगों को गोडसे-आप्टे भारत रत्न देने की घोषणा की है। ये भी कहा है कि हिंदू महासभा भारत-पाकिस्तान को एक कर फिर से अखंड भारत के निर्माण का संकल्प लेगी। कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गए हैं। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज का कहना है कि हिंदू महासभा भवन दौलतगंज मे नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे स्मृति दिवस मनाया जाएगा।