Delhi. भारतीय रेलवे आज से जनरल टिकट(General ticket) की सुविधा प्रारंभ करने जा रहा है जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे। ऐसे यात्री जो लंबे सफर के लिए ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा करते हैं। उनके लिए ये खबर काफी अहम है। कोरोना काल में लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल डिब्बों में आरक्षण की व्यवस्था की गई थी ताकि कोरोना गाइडलाइन का पालन हो सके। साथ ही कई ट्रेनों में जनरल डिब्बों को रिजर्व कोच में तब्दील कर दिया गया था। अब भारतीय रेलवे फिर से लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल टिकट की सविधा शुरू करने जा रहा है। यात्रियों को अभी तक जनरल टिकट नहीं बल्कि रिजर्व टिकट की सुविधा है। 10 जून से लंबी दूरियों की ट्रेनों में जनरल टिकट बुक करा सकेंगे। हालांकि टिकट के दामों में भी ज्यादा बदलाव नहीं आएगा।
आज से यानी 10 जून से गोरखपुर देहरादून एक्सप्रेस(dehradun express) में जनरल टिकट की बुकिंग शुरू हो रही है। हालांकि अलग-अलग ट्रेनों में अलग-अलग डेट में यात्रियों को ये सुविधा शुरू करने का फैसला लिया है, जबकि गोरखपुर(gorakhpur) से हिसार जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस में ये सुविधा 29 जून से चालू होगी।
इस ट्रेन को इस दिन मिलेगी सुविधा
- 9 जून को 15004 गोरखपुर-प्रयागराज