महबूबा मुफ्ती ने कहा- UP में BJP से छुटकारा 1947 से भी बड़ी जीत आजादी होगी

author-image
एडिट
New Update
महबूबा मुफ्ती ने कहा- UP में BJP से छुटकारा 1947 से भी बड़ी जीत आजादी होगी

नई दिल्ली. देश इन दिनों शीतलहर के चपेट में हैं । कड़ाके की ठंड के बाद भी देश की 5 राज्यों में पारा गर्म है क्योंकि यहां विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है। देश की निगाहें उत्तरप्रदेश विधासनभा चुनाव को लेकर हैं। ऐसे में पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भाजपा (BJP) पर हमला करते हुए कहा-  उत्तर प्रदेश में इस पार्टी से छुटकारा पाना 1947 से भी बड़ी आजादी होगी। क्योंकि भाजपा देश को बांटना चाहती है। 



सोमवार को जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के आदिवासी युवा सम्मेलन में को संबोधित करते हुए  उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, इसलिए वे (भाजपा) औरंगजेब और बाबर को वापस बुला रहे हैं। आज हमें भाजपा से छुटकारा पाने का मौका मिला है। 1947 की भारत की आजादी से बड़ी आजादी हो क्योंकि वे देश को बांटना चाहते हैं। अगर वे राज्य के विकास का वादा करते हैं तो उत्तर प्रदेश में विकास दिखाएं। वे बाहरी लोगों को नौकरी और जमीन दे रहे हैं और फिर उन्होंने दावा किया कि इससे राज्य में विकास होगा। मैं उन्हें उत्तर प्रदेश में विकास दिखाने के लिए कहती हूं वे यूपी में अस्पताल नहीं दे सकते हैं। 



उन्होंने कहा, "70 साल पहले भारत के लोगों को देश को अंग्रेजों से आज़ाद कराने का मौका मिला था। आज हमारे पास मौका है बीजेपी (BJP) से जान छुड़ाने का। यह उस आज़ादी से भी बड़ी आज़ादी होगी क्योंकि ये इस देश के टुकड़े करना चाहते हैं। ये हिंदू, मुसलमान, सिख, ईसाई को बांटना चाहते हैं। सिखों को खालिस्तानी बुलाते हैं। मुस्लमानों को कहतें हैं पाकिस्तान चले जाओ। यूपी में ये लोग सिर्फ मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं। ये क्यों नही विकास की बात करते हैं। 



किन राज्यों में होना है चुनाव: उत्तरप्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड, गोवा, पंजाब औऱ मणिपुर में चुनाव होने हैं। इस पांच राज्यों के चुनाव 7 चरणों में संपन्न होंगे। यूपी में सात, मणिपुर में दो, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में एक चरण में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए 7 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 10 मार्च को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। 


BJP भाजपा Jammu and Kashmir जम्मू-कश्मीर PDP chief Mehbooba Mufti Mehbooba Mufti महबूबा मुफ्ती उत्तर प्रदेश चुनाव up election UP Polls खालिस्तानी