/sootr/media/post_banners/1305e5910d65f5cd3e53976a7a07768b9ff84a9fcd2f16c8df1f0c7c0992dc35.png)
अयोध्या. अफगानिस्तान (Afghanistan) की एक बच्ची ने काबुल नदी (Kabul River) का जल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भेजा था। बच्ची ने पीएम से आग्रह किया था कि इस जल से अयोध्या में रामलला का अभिषेक हो। रविवार, 31 अक्टूबर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इस जल को लेकर अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे। उन्होंने यहां जल से राम जन्मभूमि का अभिषेक किया। योगी ने बताया कि भगवान को जल अर्पित करके अफगानिस्तान में महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा की कामना की।
लोग अपनी संस्कृति को नहीं भूले- योगी
आज श्री अयोध्या जी में... pic.twitter.com/M1ciVhCOmN
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 31, 2021
योगी ने कहा कि मैं उस बेटी और उसके परिवार की भावनाओं का सम्मान करते हुए ये कदम उठा रहा हूं। अफगानिस्तान में इतने उथल-पुथल के बाद भी लोग अपनी संस्कृति को नहीं भूले हैं। राम जन्मभूमि को गंगा जल के साथ काबुल नदी के जल को भी समर्पित किया जाएगा। योगी ने कहा कि काबुल की एक बालिका यदि जल भेजती है तो ये अभिनंदनीय है। सोचिए काबुल में जो हाल है, ऐसी परिस्थितियों में भी उस बालिका ने बिना परवाह किए ये जल भेजा है, मैं उनके परिवार की मंगल कामना करता हूं।
ऐसे मनेगी अयोध्या में दिवाली
अयोध्या की भव्य और दिव्य दिवाली (Ayodhya Diwali) के लिए 9 लाख दिए राम की पैड़ी के 32 घाटों पर जलाए जाएंगे। लेजर शो और आतिशबाजी का आयोजन होगा। इसके बाद फिर राम कथा पार्क में श्री राम भारतीय कला दिल्ली की रामलीला का मंचन होगा। ऐसे ही 4 नवंबर को असम की रामलीला का मंचन राम कथा पार्क में होगा और राम की पैड़ी में लेजर लाइट शो का आयोजन किया जाएगा। 5 नवंबर को जम्मू कश्मीर की रामलीला का मंचन राम कथा पार्क में किया जाएगा और लाइटिंग का आनंद श्रद्धालु व पर्यटक उठा सकेंगे।