राहुल गांधी से छात्राओं ने पूछा- अगर आपको एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बना दें तो आप क्या करेंगे, वीडियो से हटाया जवाब

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राहुल गांधी से छात्राओं ने पूछा- अगर आपको एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बना दें तो आप क्या करेंगे, वीडियो से हटाया जवाब

New Delhi. राजस्थान के जयपुर स्थित महारानी कॉलेज पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने छात्राओं से मुलाकात की। इस दौरान छात्राओं के सामने अपने निजी जीवन से जुड़े सवालों के जवाब दिए। राहुल ने इसका 13 मिनट का वीडियो जारी किया है। छात्राओं ने राहुल से पूछा कि अगर आपको एक दिन के लिए देश का प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो आप क्या करेंगे? हालांकि, इस सवाल के जवाब वाला हिस्सा वीडियो में नहीं दिया गया। राहुल से लड़कियों ने पूछा कि अब तक आपने शादी क्यों नहीं की? इस पर कांग्रेस सांसद ने कहा- अपने काम और कांग्रेस पार्टी के भीतर इतना बिजी हो गया कि शादी के बारे में सोच ही नहीं सका। हालांकि वीडियो में ये नहीं बताया गया कि किस तारीख को राहुल महारानी कॉलेज गए थे।

पंसदीदा खाने से लेकर फेवरेट प्लेस तक कई सवाल

राहुल पिछले दिनों जयपुर स्थित महारानी कॉलेज गए थे। यहां कॉलेज छात्राओं ने उनसे पंसदीदा खाने से लेकर फेवरेट प्लेस तक कई सवाल किए। राहुल गांधी के 13 मिनट का यह वीडियो उनके यूट्यूब चैनल में अपलोड किया गया है।

छात्राओं से बातचीत : इतने स्मार्ट हैं, फिर शादी के बारे में क्यों नहीं सोचा?

कॉलेज में राहुल से एक छात्रा ने पूछा कि सर, आप इतने स्मार्ट हैं, इतने अच्छे दिखते हैं, फिर अब तक शादी के बारे में क्यों नहीं सोचा? इस पर राहुल बोले कि क्योंकि मैं अपने काम में, कांग्रेस पार्टी में बिल्कुल उलझ गया हूं।

जातीय जनगणना को लेकर छात्रा ने पूछा...

एक छात्रा ने राहुल से पूछा कि जातीय जनगणना को लेकर क्या सोचते हैं। इस पर राहुल बोले, सच्चाई यह है जो लोवर कास्ट है, वो देश के पावर स्ट्रक्चर में इन्वॉल्व ही नहीं है। किसी को पता ही नहीं है कि देश में ओबीसी कितने हैं? दलित कितने हैं और ट्राइबल्स कितने हैं? अगर आपको चोट लगती है तो पहले एक्स-रे किया जाता है कि हड्डी कहां टूटी है? फिर उसी हिसाब से इलाज किया जाता है। जातीय जनगणना भी एक्सरे की तरह ही है। इससे पता चलेगा कि कितने लोग हैं? किस कम्युनिटी के हैं? इससे पता चलेगा कि उनका स्टेटस क्या है।

राहुल बोले- टीचर या फिर कुक भी बन सकता था

चर्चा के दौरान एक अन्य छात्रा ने राहुल से बड़ा अनोखा सवाल किया। उसने पूछज्ञ कि अगर आप नेता नहीं बनते तो क्या बनते? इस पर राहुल मुस्कुराए और बोले- मैं बहुत कुछ बन सकता था। जैसे- टीचर या फिर कुक।

कॉलेज क्रश का नाम पूछा तो मौन हो गए

छात्राओं में सवाल पूछने को लेकर बड़ी उत्सुकता नजर आई। एक छात्रा ने पूछा कि आपकी कॉलेज क्रश का नाम क्या है? हालांकि राहुल मौन हो गए यानी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। एक ने पूछा कि आपकी फेवरेट जगह कौन सी है? तो राहुल बोले कि मैं जहां तक अभी गया नहीं हूं, क्योंकि मुझे नई-नई जगह घूमना और देखना बहुत पसंद है।

राहुल को करेला, मटर और पालक पसंद नहीं

पंसदीदा खाने को लेकर छात्रा ने सवाल किया तो राहुल बोले, करेला, मटर और पालक को छोड़कर किसी चीज से कोई दिक्कत नहीं है। एक छात्रा ने पूछा कि आप अपने स्किन के लिए क्या करते हैं तो राहुल ने कहा, मैं चेहरे में कभी भी साबुन या फिर क्रीम नहीं लगाता। केवल पानी से चेहरा धो लेता हूं।

खत्म, टाटा, बॉय-बॉय... ऐसा कभी-कभी बोलना पड़ता है

एक छात्रा ने पूछा कि इंस्टाग्राम रील्स में आपका एक मीम चलता है, जिसमें आप कह रहे हैं कि खत्म, टाटा, बॉय-बॉय। इस पर आपका क्या रिएक्शन है तो राहुल बोले- कभी-कभी ऐसा बोलना पड़ता है।

Lok Sabha elections लोकसभा चुनाव Rahul marriage Prime Minister question asked to Rahul Lalu Yadav raised issue of Rahul marriage Rahul meeting राहुल की शादी राहुल से पूछा प्रधानमंत्री का सवाल लालू यादव भी उठा चुके हैं राहुल की शादी का मामला राहुल की सभा