Odisha:ओडिशा में बीजू जनता दल के विधायक बिजय शंकर दास(BJD MLA Bijay Shankar Das) खुद की शादी के रजिस्ट्रेशन(marriage registration) के लिए आना भूल गए। एक महीने पहले ही विधायक ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर इसके इसके लिए आवेदन भी किया था। अब प्रेमिका की शिकायत पर विधायक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को जगतसिंहपुर(Jagatsinghpur) के सब-रजिस्ट्रार ऑफिस (Sub-Registrar Office) में तिरतोल निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बिजय शंकर दास की शादी का रजिस्ट्रेशन होना था। प्रेमिका सोमालिका (girlfriend somalika) निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंच गई थीं, लेकिन न तो विधायक और न ही उनके परिवार का कोई सदस्य वहां आया। करीब तीन घंटे इंतजार करने के बाद निराश सोमालिका को रजिस्ट्रार ऑफिस से जाना पड़ा। युवती ने विधायक पर आरोप लगाया है कि वादा करने के बावजूद वह शुक्रवार को विवाह पंजीयक के कार्यालय में नहीं आए। इस संबंध में विधायक और उनके परिजनों के खिलाफ शहर के सदर थाने में शिकायत(complaint in police station) दर्ज कराई गई।
3 साल से थी रिलेशन में
पीड़िता ने अपनी शिकायत में दावा किया कि वह 3 साल से दास के साथ रिश्ते में थी। विधायक ने उसके साथ धोखाधड़ी और उत्पीड़न(fraud and harassment) किया है। यह भी आरोप लगाया कि तिरतोल विधायक बिजय शंकर(Tirtol MLA Bijay Shankar) ने अपना वादा नहीं निभाया और उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं। साथ ही विधायक के रिश्तेदार और उनके परिवार पर भी युवती को धमकी(threat) देने का आरोप है. सोमलिका ने कहा, ''हमने 17 मई को सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन किया था। बिजय ने मुझसे वादा भी किया था, हम सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन किया था। बिजय ने मुझसे वादा भी किया था, हम सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में इस दिन कोर्ट मैरिज करेंगे. लेकिन उन्होंने अपना वादा नहीं निभाया। बिजय शंकर ने फोन पर स्थानीय मीडिया से बातचीत में अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। BJD MLA दास ने कहा, ''नियमों के अनुसार आवेदन करने के 90 दिनों के भीतर शादी का रजिस्ट्रेशन पूरा करवाना होता है। इसके लिए अभी भी हमारे पास 60 दिन बाकी हैं. मुझे आज शादी के रजिस्ट्रेशन के संबंध में किसी से कोई कोई सूचना नहीं मिली है।