DELHI: सेना में ऑफिसर बनने का युवाओं के लिए अच्छा मौका, सैलरी है हैंडसम, 24 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI: सेना में ऑफिसर बनने का युवाओं के लिए अच्छा मौका, सैलरी है हैंडसम, 24 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

DELHI.इंडियन आर्मी (indian army)में ऑफिसर (officer) बनने का सुनहरा मौका आया है। इंडियन आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन (short service commission) में ऑफिसर्स के पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। SSC 60th पुरुष और SSC 31st वुमेन के 189 टेक्निकल पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 175 पदों पर पुरुष और 14 पदों पर महिला का चयन किया जाएगा। उम्मीदवार SSC की  वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 अगस्त है। 





किस पद में कितनी वैकेंसी 







  • सिविल इंजीनियरिंग (कंस्ट्रक्शन) - 49 



  • कम्प्यूटर साइंस - 42 


  • मैकेनिकल और ऑटोमोबाइल - 32 पद


  • इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग - 26 पद


  • इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स विंग - 17 पद


  • रीमोट सेंसिंग/प्लास्टिक टेक - 9 पद






  • Qualification





    इन पदों में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग (engineering) के क्षेत्रों में डिग्री कोर्स किया होना चाहिए। 





    ये उम्र चाहिए





    उम्मीदवारों की उम्र  20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।





    कैसे करें अप्लाई







    • SSC की  वेबसाइट पर जाए



  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें


  • जरूरी जानकारी डाले


  • फीस भरें








  •  



    Indian Army इंडियन आर्मी Delhi Jobs Officer उम्मीदवार short service commission engineering ऑफिसर इंडियन आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन बंपर वैकेंसी इंजीनियरिंग