अलविदा जनरल: प्रधानमंत्री ने जनरल बिपिन रावत और 12 सैन्य अधिकारियों को दी श्रद्धांजलि

author-image
एडिट
New Update
अलविदा जनरल: प्रधानमंत्री ने जनरल बिपिन रावत और 12 सैन्य अधिकारियों को दी श्रद्धांजलि

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भारत के पहले चीफ ऑफ स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat), उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य अधिकारियों को नयी दिल्ली में श्रद्धांजलि दी। गुरुवार की रात को नयी दिल्ली के पालम एयरबेस पहुंचे और वहां तमिलनाडु (Tamil Nadu) में हुए हेलिकॉप्टर (Helicopter) हादसे में जान गंवाने वाले सेना के वीर सपूतों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। प्रधानमंत्री से पहले देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने भी पूर्व सेना प्रमुख जनरल रावत, उनकी पत्नी और सेना के 11 अन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी। बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में स्थित नीलगिरि के जंगलों में भारतीय वायुसेना का एक उन्नत हेलिकॉप्टर संभवत: खराब मौसम की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

चॉपर में सवार 14 लोग

भारतीय वायुसेना के इस हेलिकॉप्टर में भारत के प्रथम चीफ ऑफ स्टाफ (CDS) बिपिन रावत, उनकी पत्नी, उनके स्टाफ और क्रू मेंबर के कुल 14 सदस्य सवार थे। दुर्घटना में इस चॉपर में सवार 14 में से 13 लोगों की मौत हो गयी। इसमें जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत शामिल हैं।

गुरुवार को जनरल रावत समेत सभी 13 लोगों के पार्थिव शरीर को तमिलनाडु से दिल्ली भेजा गया। पालम एयरबेस पर सेना ने अपने सबसे बड़े अधिकारी समेत सभी 13 लोगों को श्रद्धांजलि देने की पूरी तैयारी पहले ही कर ली थी। सबसे पहले रक्षा मंत्री ने देश के सबसे शूरवीर सेनाध्यक्षों में शुमार जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधूलिका रावत के पार्थिव देह को आज की रात कामराज मार्ग स्थित उनके आवास पर रखा जाएगा। सेना ने बताया है कि शुक्रवार सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक लोग अपने सेना नायक को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ दिल्ली कैंटोनमेंट स्थित बरार स्क्वायर शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का अंतिम संस्कार सुबह 9:15 बजे किया जायेगा।

हादसे में मारे गये सभी 13 लोगों के नाम

हादसे में जो लोग मारे गये, उनमें जनरल रावत के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिड्डर और स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरिजंदर सिंह शामिल हैं। हादसे में मरने वाले सुरक्षा बलों के अन्य 9 लोगों के नाम विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारंट ऑफिसर राणा प्रताप दास, जूनियर वारंट ऑफिसर अरक्कल प्रदीप, हवलदार सतपाल राय, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक बी साई तेजा शामिल हैं।

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती

हेलिकॉप्टर हादसे में एकमात्र अधिकारी की जान बच पायी। उनका नाम ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु स्थित एयर फोर्स कमांड हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अभी तक सिर्फ 4 लोगों (जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधूलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर और लांस नायक विवेक कुमार) के शवों की ही पहचान हो पायी है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Prime Minister Narendra Modi Defense Minister Rajnath Singh Tamil Nadu Helicopter CDS General Bipin Rawat Chief of Staff