छत्तीसगढ़: राज्यपाल ने CM को लिखा पत्र, धर्मांतरण को लेकर बनाए कड़े कानून

author-image
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़: राज्यपाल ने CM को लिखा पत्र, धर्मांतरण को लेकर बनाए कड़े कानून

रायपुर.धर्मांतरण को लेकर मचे हंगामे के बीच राज्यपाल अनुसूईया उड़के ने CM को पत्र लिखा है। जबरन धर्मांतरण की शिकायतों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। शासन को और मुख्यमंत्री को इन मामलों में उचित कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने शासन को और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इन मामलों में उचित कदम उठाने की बात लिखी।

क्यों उठी मांग

प्रदेश में पिछले कुछ महीनों से जबरन धर्मांतरण को लेकर हंगामा हो रहा है। बड़े पैमाने पर लालच देकर धर्मांतरण करा रही है।  इससे स्थानीय धर्म- संस्कृति पर खतरा मंडरा रहा है। हर रविवार प्रार्थना सभा और धर्मांतरण के आरोपों को लेकर किसी न किसी जिले में मारपीट अथवा तनाव की स्थिति बनती है।

राज्यपाल ने क्या कहा

उन्होंने कहा कि धर्मांतरण पर पहले ही कानून बना है। कोई भी व्यक्ति किसी का जबरन धर्मांतरण नहीं करा सकता। यह कानून अपराध है।अगर इस तरह की कोई शिकायत आती है, कोई जबरन, प्रलोभन या लालच देकर धर्मांतरण करवा रहा है तो निश्चित रूप से उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। समय-समय पर मुझे ज्ञापन मिले हैं। सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मिले और मुझसे कार्रवाई की मांग की। मैंने प्रशासन-शासन का ध्यान आकर्षित किया है। ऐसे तत्व जिनका हमें प्रूफ के साथ शिकायत मिलती है तो उन पर उचित कदम उठाएं।

made strict laws regarding conversion Governor wrote a letter to CM
Advertisment