कॉमेडियन से बना हमास का 'लादेन'...जिसके इशारे पर इजरायल में हुआ कत्ल-ए-आम

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
कॉमेडियन से बना हमास का 'लादेन'...जिसके इशारे पर इजरायल में हुआ कत्ल-ए-आम

TEL AVIV.  इजरायल में कत्लेआम मचाने के पीछे एक आतंकी की भूमिका सामने आई है। इजरायल को दहलाने वाला और कोई नहीं, यह है हमास का कमांडर मोहम्मद जाएफ। इजरायल की कार्रवाई में एक बार फिर चकमा देकर यह आतंकी फरार हो चुका है। इजरायल इस आतंकवादी को मारने की कई बार कोशिश कर चुका है। हमास के इस कमांडर के घर पर हुए हमले में उसके पिता, भाई, बच्चे और रिश्तेदारों के मारे जाने की बात हो रही है, लेकिन इजरायल के इस मोस्ट वांटेड के मारे जाने को लेकर कोई खबर नहीं है।

दावा : इमारत मोहम्मद जाएफ की गाजा स्थित इमारत को ध्वस्त किया

हमास के हमलों के बाद से गाजा इजरायल के गुस्से का शिकार हो रहा है। लगातार हमलों से गाजा पट्टी मिट्टी में मिल चुकी है। हमास के हमलों के बाद से गाजा की हजारों इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। दावा किया जा रहा है कि ये इमारत मोहम्मद जाएफ की है। हमास का वो सैन्य विंग कमांडर जिस पर इजरायल के म्यूजिक फेस्टिवल में 260 लोगों को मारने की साजिश रचने का आरोप है।

जाएफ के इशारे पर ही म्यूजिक फेस्टिवल पर कत्ल-ए-आम मचा

7 अक्टूबर को हमास के कमांडर मोहम्मद जाएफ के इशारे पर ही इजरायल में म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान कत्ल-ए-आम मचाया गया था. शनिवार को म्यूजिक फेस्टिवल में हैंड ग्लाइडर के जरिए हमास आतंकी जमीन पर उतरे। उन्होंने खून की होली खेलनी शुरू कर दी और कुछ देर पहले जिस मैदान में मैशिकी का आलम था, वहां कत्ल-ओ-गारत मचा दिया। इसी हमले के बाद इजरायल हमास का नामो निशान मिटाने की शपथ ले चुका है।

इजारायल पर क्यों भड़का जाएफ?

दावा है कि मई 2021 में रमजान के दौरान अल-अक्सा मस्जिद पर इजरायल के हमला करने, नमाजियों को पीटने, बुजुर्गों और युवाओं को मस्जिद से बाहर खींचने के दृश्यों ने मोम्मद जाएफ के गुस्से को भड़काया और 7 अक्टूबर को इजरायल के इतिहास का सबसे बड़ा हमला हुआ।

कॉमेडियन से कैसे बना आतंकी?

जाएफ का जन्म 1965 में गाजा के खान यूनिस शरणार्थी कैंप में हुआ। शरुआत में उसकी कला में दिलचस्पी थी, उसने मंच पर कॉमेडी भी की। भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान की पढ़ाई की और 1987 में हमास में शामिल हो गया। जाएफ का ठिकाना किसी को नहीं पता है। माना जाता है कि वह गाजा में एन्क्लेव के नीचे सुरंगों में हो सकता है। साल 2021 के हमले को मिलाकर मोहम्मद जाएफ को सात बार इजरायल मारने की कोशिश कर चुका है, लेकिन कामयाब नहीं हुआ।

सिर्फ तीन तस्वीरे ही हैं जाएफ की

इजरायल का मोस्ट वांटेड बेहद ज्यादा जहरीला है, लेकिन वो हमास के बाकी सदस्यों की तरह सामने नहीं आता और यही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। मोहम्मद जाएफ को मारने में सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि वो सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं देता, वो बेहद कम बोलता है। यही नहीं, इजरायल के पास जाएफ की सिर्फ तीन तस्वीरें ही हैं। एक जब वो करीब 20 साल का था, दूसरी नकाबपोश और तीसरी उसकी परछाई की एक तस्वीर।

गाजा में जाएफ के घर हुआ हमला

एक तस्वीर का इस्तेमाल पिछली बार उसके ऑडियो टेप में किया गया था, जिसमें उसने कहा था, 'आज अल अक्सा का गुस्सा, हमारे लोगों और राष्ट्र का गुस्सा फूट रहा है। हमारे मुजाहिदीन के लिए इजरायल को ये समझाने का दिन है कि उसका समय समाप्त हो गया है। 7 अक्टूबर को हमास के इस सबसे खतरनाक आतंकी ने अपनी बात साबित कर दी और इजरायल में कत्लेआम करके उसके वजूद को हिला दिया।

हमास के पांच बड़े अगुआ

1- इस्माइल हनिया, हमास का सर्वोच्च नेता है, जो कतर में रहता है।

2- सालेह अल अरूरी, हमास का दूसरे नंबर के नेता है, जिसकी लोकेशन मिस्र और गाजा में बताई जाती है।

3- मोहम्मद जाएफ सैन्य विंग का कमांडर है। यह कहां है, कोई नहीं जानता।

4- सैन्य विंग का डिप्टी कमांडर मिरवान इसा वेस्ट बैंक में रहता है।

5- हमास का मुख्य प्रवक्ता फौउजी बरहूम भी वेस्ट बैंक से ऑपरेट करता है।

Israel-Hamas war Hamas commander Mohammad Jaif behind Israeli attack Israeli army search for terrorist इजरायल-हमास का युद्ध इजरायल हमले के पीछे हमास का कमांडर मोहम्मद जाएफ आतंकी की सर्च में इजरायली सेना