इजराइल पर हमास ने 5 हजार रॉकेट दागे, तीन शहरों पर अटैक, इजराइली सेना बोली- हम भी जंग के लिए तैयार

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
इजराइल पर हमास ने 5 हजार रॉकेट दागे, तीन शहरों पर अटैक, इजराइली सेना बोली- हम भी जंग के लिए तैयार

JERUSALEM. फिलिस्तीनी संगठन हमास ने इजराइल के तीन शहरों पर रॉकेट अटैक कर दिया। शनिवार (7 अक्टूबर) सुबह करीब 8 बजे राजधानी तेल अवीव, स्देरोट और अश्कलोन शहर में रॉकेट दागे गए। ये रॉकेट रिहायशी इमारतों पर गिरे हैं। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई है, वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमास ने दावा किया है कि उन्होंने इजराइल पर 5000 रॉकेट्स से हमला किया है।

'रेडिनेस फॉर वॉर' का अलर्ट

टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक हमास ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए इजराइल के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान किया है। इधर, इजराइल की सेना ने भी कहा है कि वो जंग के लिए तैयार है। आर्मी ने सैनिकों के लिए 'रेडिनेस फॉर वॉर' का अलर्ट जारी किया है।

मस्जिद को अपवित्र करने का लिया बदला

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा- चल रहे ऑपरेशन को अल-अक्सा फ्लड नाम दिया गया है। ये येरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे। हमलों के बीच कुछ देर में डिफेंस मिनिस्ट्री के हेडक्वार्टर में इजराइली कैबिनेट की बैठक होने वाली है।

घोषणा : युद्ध के लिए तत्परता की स्थिति

गाजा पट्टी से भारी मात्रा में रॉकेटों की बौछार और इसके दक्षिणी क्षेत्र में घुसपैठ के बीच इजराइल ने शनिवार सुबह युद्ध के लिए तत्परता की स्थिति की घोषणा कर दी है। एक बयान में, इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी एक मूल्यांकन कर रहे हैं और कार्य योजनाओं को मंजूरी दे रहे हैं।

हमास के हमले के बाद इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई, कर सकते हैं जंग का ऐलान

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 8 बजे राजधानी तेल अवीव, स्देरोट और अश्कलोन शहर में रॉकेट दागे गए। ये रॉकेट रिहायशी इमारतों पर गिरे हैं। 5 लोगों की मौत हो गई है। 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। हमास ने दावा किया है कि उन्होंने इजराइल पर 5 हजार रॉकेट्स से हमला किया है, वहीं इजराइल की सेना का कहना है कि गाजा पट्टी से 2,200 रॉकेट फायर किए गए। कुछ देर में डिफेंस मिनिस्ट्री के हेडक्वार्टर में इजराइली कैबिनेट की बैठक होगी। यहां प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास के खिलाफ आधिकारिक तौर पर जंग का ऐलान कर सकते हैं। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए इजराइल के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान किया है। इधर, इजराइल की सेना ने भी कहा है कि वो जंग के लिए तैयार है।

आईडीएफ की चेतावनी : हमास आतंकवादियों को चुकानी होगी कीमत

आईडीएफ ने चेतावनी देकर कहा है कि अचानक हुए हमले के लिए 'हमास आतंकवादी समूह को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।' इजरायली सेना ने कहा, हमास ने एक संयुक्त अभियान चलाया, जिसमें रॉकेट दागना और इजरायल राज्य के क्षेत्र में आतंकवादी घुसपैठ शामिल थी। इसमें कहा गया, आईडीएफ इजरायल राज्य के निवासियों की रक्षा करेगा, हमास आतंकवादी संगठन को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

सऊदी देने वाला था इजराइल को मान्यता... और हमला कर दिया

ये हमला ऐसे समय हो रहा है, जब अमेरिका सऊदी अरब और इजराइल के बीच समझौता करवाकर इजराइल को मान्यता दिलाने की कोशिश कर रहा है। दरअसल, कुछ दिन पहले ही सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा था कि वो इजराइल के साथ रिश्ते सामान्य करने के बेहद करीब हैं। क्राउन प्रिंस ने उन रिपोर्ट्स को भी खारिज कर दिया था, जिसमें कहा गया था कि फिलिस्तीन के मुद्दे को लेकर सऊदी अरब ने इजराइल के साथ रिश्ते सुधारने की बातचीत को रोक दिया है।

इजरायल राजदूत का ट्वीट

भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने ट्वीट किया, यहूदी छुट्टियों के दौरान इजराइल पर गाजा से रॉकेट और हमास आतंकवादियों की जमीनी घुसपैठ दोनों से संयुक्त हमला हो रहा है। स्थिति आसान नहीं है, लेकिन इजराइल जीतेगा।

निवासियों को घर में रहने की दी चेतावनी

गाजा निवासियों ने कहा कि उन्होंने दक्षिणी शहर खान यूनिस के पास इजराइल के साथ अलगाव बाड़ पर सशस्त्र झड़प सुना और सशस्त्र लड़ाकों की महत्वपूर्ण गतिविधि देखी। इजराइल की एम्बुलेंस सेवा ने कहा कि गाजा के पास दक्षिणी इजराइल के इलाकों में टीमें भेजी गई हैं और निवासियों को अंदर रहने की चेतावनी दी गई है।

Palestinian attack in Gaza Strip barrage of rockets panic in Tel Aviv and Jerusalem situation of war is developing गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी हमला रॉकेटों की बौछार तेल अवीव व येरूशलेम में दहशहत जंग के बन रहे हालात