हमास ने पहली बार दो अमेरिकियों को रिहा किया, बाइडेन इजराइल को 11 अरब डॉलर और यूक्रेन को देंगे 61.4 अरब डॉलर की मदद

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
हमास ने पहली बार दो अमेरिकियों को रिहा किया, बाइडेन इजराइल को 11 अरब डॉलर और यूक्रेन को देंगे 61.4 अरब डॉलर की मदद

TEL AVIV.  इजराइल-हमास की जंग का आज 16वें दिन में प्रवेश कर गई। हजारों लोगों की मौत के बाद भी जंग थमने का नाम नहीं ले रही। इजराइल पर हमास और हिजबुल्लाह के बाद यमन के हूती विद्रोही भी हमले करने लगे हैं। हालांकि इजराइली सेना ने अब तक गाजा में जमीनी कार्रवाई शुरू नहीं की है। अगर कार्रवाई शुरू कर दी तो पूरा गाजा तबाह हो सकता है। इस बीच, अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी संसद से 105 अरब डॉलर का इमरजेंसी फंड रिलीज करने को कहा है। इनमें से 10.6 अरब डॉलर की मदद इजराइल को दी जाएगी। इसके अलावा 61.4 अरब डॉलर यूक्रेन को हथियार और दूसरे जरूरी सामान खरीदने के लिए दिए जाएंगे।

जंग के 14 दिन बाद हमास ने पहली बार किसी बंधक को रिहा किया

हमास के आतंकियों ने 2 अमेरिकी नागिरक मां-बेटी जूडिथ-नताली को शुक्रवार (20 अक्टूबर) की रात को रिहा कर दिया है। जंग के 14 दिन बाद हमास ने पहली बार किसी बंधक को कतर की मध्यस्थता के बाद रिहा किया। हालांकि 200 लोग अब भी हमास के कब्जे में हैं।

​​​​​​​गाजा तक अब तक नहीं पहुंची मदद

गाजा और इजिप्ट की सीमा पर मौजूद राफा बॉर्डर क्रॉसिंग से शुक्रवार को भी राहत सामग्री से लदे ट्रक गाजा नहीं पहुंच सके। यूएन चीफ एंतोनियो गुटेरेस ने इस पर नाराजगी जताई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि इन ट्रकों की बॉर्डर पर जांच कौन करेगा। इसके अलावा अमेरिका और इजराइल की यह शर्त है कि मदद भेजने के पहले यह भी तय किया जाना चाहिए कि यह हमास के कब्जे में नहीं जाएगी।

इजराइल ने शमोना शहर खाली कराया, अब हमले की तैयारी

इजराइली सरकार ने उत्तरी शहर किरायत शमोना को खाली करा लिया है। यह लेबनान बॉर्डर से काफी करीब है। लेबनान से इजराइल पर लगातार रॉकेट और मिसाइल हमले हो रहे हैं। लिहाजा, नागरिकों को महफूज रखना जरूरी था। एक इजराइली अफसर ने कहा- करीब दो किलोमीटर में रहने वाले 20 हजार लोगों को यहां से हटा दिया गया है। हिजबुल्लाह यहां हमले कर रहा है। हमारी फौज को जवाबी कार्रवाई करने के लिए यहां कुछ खास लोकेशन्स की भी जरूरत थी।

90 दिन तक बिना वीजा यूएस जा सकेंगे इजराइली

बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन ने जंग के बीच इजराइली नागरिकों को नई सुविधा दी है। 90 दिन तक इजराइली नागरिक बिना वीजा के अमेरिका जा सकेंगे। पहले यह स्कीम 30 नवंबर को शुरू की जाने वाली थी। इस कदम से उन इजराइलियों को काफी राहत मिलेगी जो जंग से परेशान होकर अमेरिका जाना चाहते हैं।

बाइडेन बोले- पड़ोसी लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं हमास-पुतिन

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने बताया, लाल सागर में तैनात अमेरिकी वॉरशिप यूएसएस कार्नी ने 3 मिसाइलों को रोका है। पेंटागन ने बताया कि यमन से हूती विद्रोहियों ने 3 मिसाइलों और कई ड्रोन लॉन्च किए थे। ये यमन से उत्तर दिशा की तरफ बढ़ रहे थे, जिससे आशंका जताई गई कि हूती विद्रोही इजराइल पर हमला करने की फिराक में थे। दूसरी तरफ, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने गुरुवार रात को व्हाइट हाउस से देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा- हमास और पुतिन में कॉमन बात ये है कि वो दोनों अपने पड़ोस में मौजूद लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं।

अमेरिकी नागरिकों को निकालना हमारी प्राथमिकता

बाइडेन ने कहा कि अगर अमेरिका पीछे हट गया और हमलावर सफल हो गए, तो दूसरे लोग भी आगे चलकर ऐसी कोशिश कर सकते हैं, जिससे दुनिया के कई हिस्सों में संघर्ष का खतरा बढ़ जाएगा। बाइडेन ने कहा- हमास दुनिया में बुराई फैलाना चाहता है। इस वक्त मेरे लिए सबसे जरूरी काम बंधक बनाए गए अमेरिकी नागरिकों को आजाद करवाना है।

रक्षा मंत्री बोले- सेना को जल्द गाजा में घुसने का देंगे आदेश

इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सैनिकों से कहा- हम जल्द ही आपको हमास के कब्जे वाले फिलिस्तीन में घुसने का आदेश देंगे। आप अभी गाजा को सिर्फ दूर से देख रहे हैं, पर जल्द ही आप इसे अंदर से देखेंगे। दूसरी तरफ, नेतन्याहू ने गाजा बॉर्डर के पास तैनात गोलानी सैनिकों से मिलकर कहा- इजराइल जंग जीतने के रास्ते पर है। पूरा इजराइल सेना के साथ है और हम अपने दुश्मनों पर लगातार हमले करते रहेंगे जिससे हम जीत हासिल कर सकेंगे।

Israel-Hamas war America will help American help to Israel American released Russia and America इजराइल-हमास की जंग अमेरिका करेगा मदद इजरायल को अमेरिकी मदद अमेरिकी रिहा रूस और अमेरिका