हमास के आतंकियों ने 40 नवजातों को उतारा मौत के घाट, बाइडेन ने नेतन्याहू से बात की, अब यह बड़ा कदम उठाने जा रहा है अमेरिका

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
हमास के आतंकियों ने 40 नवजातों को उतारा मौत के घाट, बाइडेन ने नेतन्याहू से बात की, अब यह बड़ा कदम उठाने जा रहा है अमेरिका

TEL AVIV. इजरायल पर हमास के हमले के बाद लगातार वहां से खून जमा देने वाली जानकारी सामने आ रही है। फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास ने इजरायल में कत्ले आम मचा रखा है। अब तक करीब 40 नवजात बच्चों को मौत के घाट उतार दिया गया। यह तब हुआ जब कई सैनिकों को रिजर्व सेवा के रूप में बुलाया गया था। जंग में अब तक 1,830 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से युद्ध के हालात की जानकारी ली। बाइडेन ने मंगलवार देर रात (10 अक्टूबर) व्हाइट हाउस से अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका इजरायल के साथ है। इजरायल में यहां एक हजार लोगों की नृशंस हत्याएं की गई हैं। हम अपने दूसरे जंगी जहाज को भेज रहे हैं। उन्होंने कहा है कि इजरायल यहूदियों के लिए सबसे सुरक्षित ठिकाना है। यहूदी समुदाय के खिलाफ इस तरह की नफरत को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है।

गाजा पट्टी में 830 फिलिस्तीनी मारे गए

इजरायल स्थित एक न्यूज चैनल ने जानकारी सार्वजनिक कर बताया कि स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। 40 नवजात बच्चों को भी मार डाला गया है। अब तक 1000 इजरायली मारे गए और 2,600 से अधिक घायल हो गए। गाजा पट्टी में 140 बच्चों, 120 महिलाओं समेत 830 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। 3,726 लोग घायल भी हुए हैं।

14 अमेरिकी नागरिकों की हत्या, आज रवाना होंगे अमेरिका के विदेश मंत्री

बाइडन ने कहा, हमास के हमले में 14 अमेरिकी नागरिकों की भी हत्या की गई है। इजराइल में नरसंहार हुआ है। इजरायल को इस हमले का जवाब देने का अधिकार है। यह आतंकवादी कृत्य है, लेकिन दुख की बात है कि यहूदी लोगों के लिए यह कोई नई बात नहीं है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बताया कि इजरायल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन बुधवार (11 अक्टूबर) को इजराइल की यात्रा करेंगे। उनके गुरुवार को इजरायल पहुंचने की उम्मीद है।

हिजबुल्लाह की अमेरिका को धमकी

लेबनान के संगठन हिजबुल्लाह ने अमेरिका को धमकी दी। उसने कहा- अमेरिका ने अगर सीधे तौर पर जंग में दखल दिया तो वो मिडिल ईस्ट में अमेरिकी ठिकानों पर हमला कर देगा। फिलिस्तीन यूक्रेन नहीं है। दरअसल, अमेरिका ने इजरायल को मिलिट्री सपोर्ट देने की बात कही है। यूएस डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने कहा- मदद के लिए हमारे जहाज और लड़ाकू विमान इजराइल की तरफ बढ़ रहे हैं। हमने यूएसएस जेराल्ड आर फोर्ड एयरक्राफ्ट कैरियर को अलर्ट कर दिया है।

इजराइल में 18 हजार भारतीय, सभी सुरक्षित

तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक, इजरायल में 18,000 भारतीय रह रहे हैं। फिलहाल सभी सुरक्षित हैं। इजरायल पहुंचे भारतीय पर्यटकों ने दूतावास से सुरक्षित निकाले जाने की अपील की है। दूसरी तरफ, नेपाल के विदेश मंत्री ने कहा है कि उनके देश के 11 स्टूडेंट मारे गए हैं, जबकि 4 स्टूडेंट घायल हैं। नेपाल के विदेश मंत्री के मुताबिक, उनके 17 छात्र किबुत्ज इलाके में थे। जहां हमास ने फायरिंग की। दरअसल, हमास ने इजराइल में मौजूद दूसरे देशों के नागरिकों को भी कब्जे में लेना शुरू कर दिया है। वहां थाइलैंड के 2 नागरिकों की मौत हो गई है। थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने बताया है कि उनके 11 नागरिक हमास के कब्जे में है।

इजरायल पर लेबनान ने फिर 15 रॉकेट दागे

 हमास जंग के बीच लेबनान ने इजरायल पर दोबारा हमला किया। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, लेबनान की तरफ से 15 रॉकेट दागे गए। ये रॉकेट इजरायल के पश्चिमी शहर गलील और दक्षिणी तटीय शहर अश्कलोन में गिरे। जवाबी कार्रवाई में इजरायल सेना ने लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के 3 ठिकानों पर हमला किया है। इसके पहले 8 अक्टूबर को लेबनान बॉर्डर से हिजबुल्लाह ने इजरायल की गोलीबारी की और बम दागे थे।

गाजा बॉर्डर पर इजरायल का कब्जा, 1 लाख सैनिक तैनात

10 अक्टूबर इजरायल की सेना ने घोषणा की- हमने गाजा के बॉर्डर पर कब्जा कर उसे पूरी तरह से सील कर दिया है। दरअसल, 9 अक्टूबर को इजरायल सरकार ने अपनी सेना को पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे के आदेश दिए थे। इजरायल ने 1 लाख सैनिकों को गाजा बॉर्डर पर तैनात किया था। साथ ही 3 लाख सैनिकों को तैयार रहने के लिए कहा गया। इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अधिकारियों को गाजा पट्टी में खाना, पानी, बिजली और फ्यूल की सप्लाई बंद करने के भी आदेश दिए थे।

नेतन्याहू बोले- हम पर जंग थोपी गई, अब इसे हम ही खत्म करेंगे

जंग के बीच नेतन्याहू ने कहा कि हमास ने हम पर हमले कर बड़ी गलती की है। हम इसकी ऐसी कीमत वसूलेंगे, जिसे हमास और इजराइल के बाकी दुश्मनों की पीढ़ियां दशकों तक याद रखेंगी। नेतन्याहू ने कहा- हम युद्ध नहीं चाहते थे। हम पर बहुत क्रूर तरीके से यह थोपा गया। हमने भले ही युद्ध शुरू नहीं किया, लेकिन इसका अंत हम ही करेंगे।

Israel-Hamas war इजरायल-हमास जंग America took steps citizens of other countries hostage by Hamas attack by Hamas अमेरिका ने उठाया कदम दूसरे देशों के नागरिकों को हमास ने बनाया बंधक हमास का हमला