हेल्थ मिनिस्ट्री ने NEET PG एग्जाम 6-8 हफ्ते के लिए टाला, 12 मार्च को होना था

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
हेल्थ मिनिस्ट्री ने NEET PG एग्जाम 6-8 हफ्ते के लिए टाला, 12 मार्च को होना था

नई दिल्ली. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने फैसला लिया है कि NEET PG 2021 Counselling के चलते NEET PG 2022 परीक्षा को स्‍थगित किया गया है। मंत्रालय ने कहा है कि इस साल की परीक्षा 6-8 हफ्ते के लिए टाल (Postpone) दी गई है। नीट पीजी 2022 परीक्षा 12 मार्च को होनी थी।



छात्रों की थी लंबे समय से मांग: परीक्षा स्‍थगित करने को लेकर छात्र लंबे समय से मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि पिछले साल यानी 2021 की नीट पीजी काउंसलिंग की डेट्स इस साल की परीक्षा की डेट के साथ क्लैश हो रही है। ऐसे में आगामी परीक्षा को स्‍थगित किया जाना चाहिए।



छात्रों ने सोशल मीडिया पर इसकी मांग उठाई और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय से लगातार गुहार लगाई कि इस मामले में जल्‍द कोई निर्णय लें. इसके लिए छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की जिस पर विचार के लिए कोर्ट ने स्‍वीकृति भी दे दी थी।



नई डेट्स का ऐलान जल्द: हेल्थ मिनिस्ट्री ने छात्रों की मांगों को सही मानते हुए परीक्षा 6-8 सप्‍ताह के लिए स्‍थगित कर दी। मंत्रालय ने माना है कि एग्‍जाम डेट पिछले सेशन की काउंसलिंग डेट्स से क्लैश हो रही हैं जिससे छात्रों को नुकसान हो सकता है। नई एग्‍जाम डेट्स की घोषणा जल्‍द की जाएगी।


Supreme Court सुप्रीम कोर्ट Social Media सोशल मीडिया students मेडिकल engineering इंजीनियरिंग छात्र NEET PG EXAM स्वास्थ्य मंत्रालय health Ministry Medical नीट पीजी परीक्षा