Thiruvananthapuram. कोरोना संक्रमण से भारत समेत दुनिया को भारी नुकसान उठाना पड़ा था। अब नए वायरस की भारत में दस्तक होने के कारण चिंता बढ़ गई है। निपाह वायरस के कारण केरल में दो लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कोझिकोड जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। मामले में स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार (11 सितंबर) की रात एक बयान में यह जानकारी दी। ऐसे में अब केरल से हर आने-जाने वाले की जांच करने की तैयारी चल रही है। नए वायरस को लेकर अन्य राज्य भी सतर्कता बरत रहे हैं।
बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उच्च स्तरीय बैठक
केरल के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य सरकार निपाह वायरस को लेकर गंभीर है। इसके बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने एक उच्च स्तरीय बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। इसमें राज्यभर में सतर्कता बरतने को कहा है, वहीं मामले में जो भी संदिग्ध मरीज मिलने पर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
बुखार के बाद हो गई मौत
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुखार आने के बाद एक निजी अस्पताल में पहुंचे दो लोगों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि इनकी मौत निपाह वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है। मामले में जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मृतकों में से एक के रिश्तेदारों को भी आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। बुखार को लेकर कई लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं।
कोझिकोड में पहले भी निपाह से गई है लोगों की जान
मालूम हो, केरल के कोझिकोड जिले में 2018 और 2021 में भी निपाह संक्रमण के चलते लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। दक्षिण भारत में निपाह वायरस (एनआईवी) का पहला मामला 19 मई, 2018 को कोझिकोड में सामने आया था। इसके बाद मरीजों का मिलना लगातार जारी है।
ऐसे फैलता है निपाह वायरस?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, निपाह वायरस संक्रमण एक जूनोटिक बीमारी है। यह जानवरों से लोगों में फैलती है। यह दूषित भोजन के माध्यम से या सीधे एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी फैल सकती है। संक्रमित लोगों में यह स्पर्शोन्मुख (सबक्लिनिकल) संक्रमण से लेकर सांस संबंधी बीमारी और घातक एन्सेफलाइटिस जैसी कई प्रकार की बीमारियों का कारण बनता है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यह वायरस सूअरों जैसे जानवरों में भी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है, जिसके कारण किसानों को भी आर्थिक नुकसान हो सकता है।
निपाह वायरस के ये हैं लक्षण
निपाह वायरस बहुत घातक है। यह 24 से 48 घंटे में मरीज को कोमा में पहुंचा सकता है। संक्रमण के शुरुआती दोर में मरीज को सांस लेने में दिक्कत आती है। कुछ मरीज ऐसे भी हैं, जिनमें न्यूरो से जुड़ी समस्याएं भी होती हैं। इसमें तेज बुखार भी आता है।