उत्तराखंड: नैनीताल में बादल फटा, झील ओवरफ्लो, हल्द्वानी में पुल टूटा; 25 की मौत

author-image
एडिट
New Update
उत्तराखंड: नैनीताल में बादल फटा, झील ओवरफ्लो, हल्द्वानी में पुल टूटा; 25 की मौत

देहरादून. केरल के बाद अब उत्तराखंड (Uttarakhand) में बारिश का कहर (Heavy Rain) देखने को मिल रहा है। नैनीताल के रामगढ़ में बादल फट (cloudburst) गया। नैनीताल झील (Lake) भी ओवरफ्लो हो गई। इसका पानी सड़कों, गलियों में बह रहा है। बारिश से आई तबाही में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

हल्द्वानी में पुल टूटा

भारी बारिश के चलते हल्द्वानी में गौला नदी के ऊपर बना पुल टूट गया। इसके बाद लोगों ने पुल पार हो रहे लोगों को चेताया। वहीं चंपावत में भी चाल्थी नदी के ऊपर बन रहा पुल गिर गया।

बाइक को क्रेन से निकाला

18 अक्टूबर को बद्रीनाथ नेशनल हाईवे से एक वीडियो सामने आया। हाईवे के पास उफनते लामबगड़ नाले में फंसी एक कार को क्रेन की मदद से निकाला गया। कार में यात्री भी सवार थे। भूस्खलन के चलते कार नाले में पत्थरों की वजह से फंस गई थी। बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने इसका रेस्क्यू किया। 

चारधाम यात्रा रोकी गई

राज्य में तीन दिन से तेज बारिश हो रही है। इसमें नेपाल के तीन मजदूरों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड सरकार ने मौसम ठीक होने तक चारधाम यात्रा को भी रोक दिया है। हिमालय के मंदिरों की तरफ जाने वाले वाहनों की आवाजाही भी रोक दी गई है।

रिजॉर्ट में भर गया नदी का पानी

उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने बताया कि रामनगर-रानीखेत रूट पर लेमन ट्री रिजॉर्ट में कोसी नदी का पानी भर जाने से यहां आने-जाने का रास्ता बंद हो गया। रिजॉर्ट में करीब 100 लोग फंसे हुए थे। सभी सुरक्षित हैं और उन्हें निकालने का काम जारी है।

Cloudburst उत्तराखंड OVERFLOW heavy rain आफत में जिंदगी नैनीताल झील ओवरफ्लो Nainital Lake पुल टूटा The Sootr Uttarakhand बादल फटा