Gaza. इजरायल-हमास के बीच चल रही जंग 25वें दिन काफी भयानक स्थिति में पहुंच गई। इजरायली डीफेंस फोर्स (आईडीएफ) हमास की सुरंगों तक पहुंच गई है। अब इजराइली सेना वहां तोप के गोले बरसा रही है। इजरायल ने अल्टीमेटम दिया है कि वो हमास को मारकर ही दम लेंगे। गाजा की तबाही और इजरायल का रुख देखकर ऐसा लग रहा है कि अब हमास के खात्मे का वक्त करीब आ गया है। उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इजरायली फोर्स ने इसके लिए 'ऑपरेशन टनल' लॉन्च किया है। गाजा में लगातार कहीं न कहीं लोगों के मरने की खबरें आ रही हैं। गाजा में 31 अक्टूबर को एक शरणार्थी शिविर में जबरदस्त विस्फोट की खबर सामने आई है। इस हवाई हमले में 50 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है साथ ही 150 लोग घायल हुए हैं।
आस-पास की इमारतें गिरीं
इसरायली सेना के हवाई हमले से शरणार्थी शिविर के पास एक बड़ा गड्डा बना गया है, वहीं आस-पास की इमारतें गिरकर मलबा बन गईं। लोग इधर-उधर भागकर अपनी जान बचा रहे हैं। गाजा में हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यह हवाई हमला इजरायल ने किया है।
गाजा में इजरायली डीफेंस फोर्स का कहर
इजरायली सेना गाजा में दाखिल हो चुकी है। सैनिक झाड़ियों में छुपते हुए आगे बढ़ रहे हैं। उनके हाथों में घातक हथियार हैं। वो गोलियां बरसा रहे हैं। गाजा शहर में हर तरफ गोलियों की आवाज ही सुनाई दे रही है और हर तरफ कहीं आग और कहीं धुआं दिखाई दे रहा है।
हमास के 300 से ज़्यादा ठिकानों पर अटैक
इजरायल के लड़ाकू विमानों ने हमास के 600 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया है तो जमीनी हमले कर रही इजरायली फोर्स ने हमास के 300 से ज्यादा ठिकानों पर अटैक किया है। इज़रायली फोर्स ने पहले गाजा में आसमान से पर्चे गिराए और कहा कि लोग इमारतों को खाली कर दें, क्योंकि अब इजरायली सेना, हमास की सुरंगों पर अटैक करने जा रही है।
उत्तरी बॉर्डर से अंदर घुसे इजराइली सैनिक
गाजा में इजरायली सेना हमास का खात्मा करने के लिए अंदर घुसती जा रही है। वहां से आने वाली तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इजरायली फोर्स ऑटोमैटिक वेपन के साथ गाजा के उत्तरी बॉर्डर से अंदर घुस रही है। पीठ पर गोलियों से भरे बैग हैं। उसके सैनिक ताबड़तोड़ गोलियां बरसाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। इजरायली सेना के बुल्डोजर रास्ता बनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
गाजा में इजरायल के टैंक
बुल्डोज़र के जरिए तैयार किए गए रास्ते पर इजरायली सेना के मर्कवा टैंक हमास पर कहर ढाने के लिए आगे बढ़ते जा रहे हैं और गाजा के अंदर इजरायली एयर स्ट्राइक से तबाह हुई इमारतें बर्बादी की गवाही दे रही हैं। इजरायल के टैंक गाजा में मलबे पर चढ़कर आगे बढ़ गए हैं। एक इजरायली सोल्जर कमरेनुमा जगह को बंकर में तब्दील कर दिया गया है।
हमास की सुरंगों पर IDF का हमला
गाज़ा में हमास की सुरंगों पर लगातार अटैक हो रहे हैं। गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से में इजरायली फोर्स ने बहुत से टैंक घुसा दिए हैं। इजरायल का टारगेट गाजा के अंदर बनी सुरंगें हैं, क्योंकि सुरंगों में हमास के आंतकी छुपे हैं और इजरायली सेना सुरंगों को उनकी कब्र बना देना चाहती है। इजरायली सेना तोप से गोले दाग रही है, ताकि हमास के आतंकी बचके ना जाने पाएं।
गाजा के दक्षिणी हिस्से पर इजरायल के टैंक
मालूम हो, इजरायल के रक्षा मंत्री ने भी कह दिया है कि हमास के पास अब दो ही रास्ते बचे हैं या तो वो मारे जाएं या फिर बिना शर्त सरेंडर के लिए तैयार हो जाएं। इजरायली सेना गाजा में उत्तरी हिस्से से घुस रही है तो दक्षिणी हिस्से पर उसने टैंकों का जमावड़ा लगा रखा है, जबकि गाजा पर पूरब और पश्चिम से भी हमले किए जा रहे हैं।
360 वर्ग किमी इलाके में फैली हैं सुरंगें
गाजा में हमास की सुरंगों का जाल बिछा हुआ है और इजरायली बंधकों को हमास ने इन्हीं सुरंगों में रखा है। हमास की ये सुरंगे लगभग 80 मीटर गहरी हैं और 360 वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैली हैं। इन सुरंगों का इस्तेमाल हमास के आतंकी ना सिर्फ अपने सैन्य ठिकाने के रूप में कर रहे हैं, बल्कि गाजा और मिस्र के बीच माल और हथियारों की तस्करी के लिए एक चैनल के रूप में भी इनका इस्तेमाल शुरू कर दिया है। सुरंगों के संकरे रास्ते बड़े कमरों की तरफ खुलते हैं, जिनमें हथियार, राशन और आतंकियों के रहने का इंजताम हैं। इन सुरंगों में मोटरसाइकिलें और गाड़ियां भी चलती हैं। कई सुरंगे तो 14 मंजिला इमारतों के बराबर हैं।
दूसरे अस्पताल को खाली करने का अल्टीमेटम
इजरायली सेना का कहना है कि इन सुरंगों के रास्ते गाजा के अस्पतालों के अंदर से भी बनाए गए हैं। ऐसे में इजरायी सेना ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा का एनिमेशन भी जारी किया और गाजा के दूसरे सबसे बड़े कुद्स अस्पताल को खाली करने का अल्टीमेटम भी दिया। अब इजरायली सेना, इन्हीं सुरंगों पर तोप के गोले बरसा रही है।
असली निशाना है हमास कमांडर
गाजा के इंडोनेशियाई अस्पताल के निदेशक डॉ अतेफ अल-कहलौत ने जानकारी सार्वजनिक की है कि सैकड़ों मृत और घायल लोग अस्पताल पहुंचे और कई अभी भी मलबे के नीचे हैं, वहीं इजरायली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेचट ने मंगलवार को कहा कि गाजा में शरणार्थी शिविर में असली टार्गेट हमास का कमांडर था।
करीब सात लाख फलस्तीनी स्कूलों में ले रहे आश्रय
इजरायल-हमास युद्ध के कारण पौने सात लाख फलस्तीनी स्कूलों और अन्य सुविधा केंद्रों में आश्रय लिए हुए हैं। इस क्षेत्र से आधे से अधिक 23 लाख फलस्तीनी अपने घरों से भाग गए हैं, जिनमें से हजारों ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूलों में बने आश्रय स्थलों या अस्पतालों में हजारों घायल रोगियों के साथ शरण ली है। इस पर डाक्टरों ने चिंता जताई है।
वीडियो वायरल : फलस्तीन समर्थकों का लंदन के स्टेशन पर कब्जा
लंदन। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान मंगलवार (31 अक्टूबर) को लंदन के लिवरपूल स्ट्रीट स्टेशन पर 100 से अधिक फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी एकत्र हुए। उन्होंने बालकनियों पर बैनर लटकाए और इजरायल-हमास संघर्ष में युद्धविराम की मांग करते हुए मुख्य सभा स्थल पर कब्जा कर लिया। 'सिस्टर्स अनकट' प्रोटेस्ट ग्रुप ने 'एक्स' पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में स्टेशन के अंदर प्रदर्शनकारियों के एक बड़े समूह को नारे लगाते और फलस्तीन समर्थक झंडे और बैनर लहराते हुए दिखाया गया है।