CDS का हेलिकॉप्टर क्रैश: हादसे के ठीक पहले का वीडियो सामने आया, ब्लैक बॉक्स मिला

author-image
एडिट
New Update
CDS का हेलिकॉप्टर क्रैश: हादसे के ठीक पहले का वीडियो सामने आया, ब्लैक बॉक्स मिला

नई दिल्ली. तमिलनाडु के कुन्नूर (Coonoor) में हुए हेलिकॉप्टर हादसे (Helicopter Crash) में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई है। हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे। हादसे में केवल एक शख्स ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह घायल हैं। वे वेलिंगटन हॉस्पिटल में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। हेलिकॉप्टर क्रैश से से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हेलिकॉप्टर उड़ता हुआ दिख रहा है। वीडियो को किसी टूरिस्ट ने बनाया है। वीडियो को न्यूज एजेंसी ANI ने जारी किया है। वहीं, हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स भी मिल गया है।

क्रैश के कुछ देर पहले की वीडियो

कुन्नूर में क्रैश होने से पहले MI-17 हेलिकॉप्टर का वीडियो सामने आया है। इसमें टूरिस्ट घूमते दिख रहे हैं। 

ब्लैक बॉक्स मिला

एयरफोर्स के अफसरों को हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। इससे जानकारी मिल सकेगी कि क्रैश के पहले आखिरकार हुआ क्या था।  तमिलनाडु फोरेंसिक साइंस डिपार्टमेंट की एक टीम कुन्नूर में दुर्घटनास्थल पर पहुंची है।

क्या होता है ब्लैक बॉक्स?

किसी भी प्लेन या हेलिकॉप्टर का सबसे जरूरी हिस्सा ब्लैक बॉक्स (Black Box) होता है। ये नारंगी रंग का होता है। यह हेलिकॉप्टर या प्लेन के उड़ान के दौरान विमान से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियों को रिकॉर्ड करता है। ब्लैक बॉक्स में पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के बीच बातचीत का रिकॉर्ड रहता है। इसके अलावा पायलट और को-पायलट की बातचीत भी रिकॉर्ड होती है। इसे डाटा रिकॉर्डर भी कहा जाता है।

ऐसे हुआ था हादसा?

सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका और सेना के कई अफसरों की टीम के साथ 8 दिसंबर को 11.48 बजे वीवीआईपी चॉपर MI-17 V-5 में सुलूर से कुन्नूर के लिए निकले थे। उन्हें कुन्नूर के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में उन्हें लेक्चर देना था। सुलूर से करीब 94 किमी का हवाई सफर पूरा हो चुका था। अब सिर्फ 10 से 15 किलोमीटर की दूरी और बची थी। वे सफर के आखिरी हिस्से में थे. अचानक हेलिकॉप्टर हिचकोले खाने लगा। पायलट ने संतुलन खोया और चंद मिनट के भीतर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

13 की मौत Gen Bipin Rawat हेलिकॉप्टर क्रैश Tamilnadu वीडियो Helicopter Crash पत्नी मधूलिका का भी निधन जनरल बिपिन रावत का निधन The Sootr ब्लैक बॉक्स मिला दुर्घटना के ठीक पहले का वीडियो video black box found just before accident तमिलनाडु