NEW DELHI. आईफोन के दीवाने आईफोन की ऑनलाइन सेल शुरु होने के लिए बेसब्री से इंतजार में बैठे थे। अब फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ही प्लेटफॉर्म में सेल शुरु हो चुकी है। ये दोनों ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आकर्षक ऑफर्स लाए हैं। यहां हम बता दें कि यदि आपका बजट काफी ज्यादा है तो आप बेशक iphone 14 या 15 ले सके हैं लेकिन यदि बजट टाइट है और आपको अपना मोबाइल आईफोन में अपग्रेड करना चाहते हैं तो आईफोन 13 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह आईफोन भी 5G को सपोर्ट करता है। आईए आपको बताते हैं कि आप कैसे सबसे सस्ता आईफोन ले सकते हैं।
अमेजन दे रहा यह ऑफर
अमेजन में 89,000 रूपए की MRP वाला iphone 13 512 GB इस समय 69,499 रुपए में मिल रहा है। मतलब MRP पर 20 हजार से ज्यादा की छूट दी गई है। वहीं अमेजन इस आईफोन पर 50 हजार रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दे रहा है। यानि अगर आपके पास एक्सचेंज के लिए पुराना फोन है और आप उस फोन पर पूरा एक्सचेंज बोनस का लाभ लेने में सफल होते हैं तो फोन की प्रभावी कीमत 19,499 रुपए ही रह जाएगी। उधर बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और भी कम कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट दे रहा यह ऑफर
दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट में भी आईफोन की सेल चालू है। यहां 89,900 रुपए की MRP वाला iphone 13 512 GB, 69,499 रुपए में बिक रहा है। हालांकि फ्लिपकार्ट इस फोन पर मात्र 39,150 रुपए का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। यानि अगर आप अपने पुराने फोन का एक्सचेंज कर बोनस का लाभ लेने में सफल होते हैं तो यह आपको 30,349 रुपए में मिलेगा।
आइफोन 13 की खासियत
आईफोन 13 दिखने में हूबहू आईफोन 14 जैसा ही है। हालांकि आईफोन 14 में कैमरा और बैटरी अपग्रेड हैं। पर दोनों के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन समान ही हैं। इसे आईओएस 15 के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन यह नए आईओएस 16 में अपग्रेड करने के लिए एलिजिबल है।
अमेजन से खरीदना फायदेमंद
ऑफर को देखते हुए कहा जा सकता है कि अमेजन पर iphone 13 512 GB की खरीदारी करना फायदेमंद सौदा साबित हो सकता है। हां इसके लिए एक्सचेंज करने के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए। एक्सचेंज बोनस की राशि पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। ऑनलाइन सेल पर ऑर्डर करने पहले अपना पिन कोड जरूर दर्ज करें और यह चेक कर लें कि आपके पिनकोड पर यह ऑफर उपलब्ध है भी या नहीं। ऑर्डर करने से पहले बैंक ऑफर की डिटेल भी चैक करना मुनासिब होगा।