केरल में अफगानिस्तान से लाई जा रही 1200 करोड़ की हेरोइन जब्त; गुजरात तट पर पकड़ी गई पाकिस्तानी बोट में मिली 350 Cr. की HEROIN

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
केरल में अफगानिस्तान से लाई जा रही 1200 करोड़ की हेरोइन जब्त; गुजरात तट पर पकड़ी गई पाकिस्तानी बोट में मिली 350 Cr. की HEROIN

DELHI. भारतीय तट रक्षक बल और गुजरात एटीएस ने आज यानी 8 अक्टूबर की अल सुबह गुजरात तट से एक पाकिस्तानी बोट को पकड़ा है। बोट से 350 करोड़ रुपए की 50 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है। केरल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और नेवी ने 200 किलो से अधिक हेरोइन बरामद की है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत करीब 1200 करोड़ रुपए की आंकी गई है। मामले में 6 लोगों को अरेस्ट किया गया है। ये सभी ईरान के हैं।



गुजरात में एक साल में छठी कार्रवाई



पाकिस्तान बोट और मादक पदार्थ जब्त करने की यह इस साल की छठी कार्रवाई है, जबकि एक माह से कम समय में दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले 14 सितंबर को एक पाकिस्तानी बोट से 200 करोड़ रुपये मूल्य की 40 किलो हेरोइन जब्त की गई थी। आईसीजी के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी बोट 'अल साकार' के चालक दल के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के समीप की गई। इस बोट को जाखू तट पर लाया जा रहा है। मामले की आगे जांच जारी है। 



अफगानिस्तान से ड्रग्स लाई गई थी 



प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस जहाज को अफगानिस्तान से पाकिस्तान पहुंचाया जाना था। खेप का कुछ हिस्सा भारत और श्रीलंका में बेचा जाना था। सूत्रों का कहना है कि इस बड़ी तस्करी के पीछे पाकिस्तान के हादी सलीम नेटवर्क का हाथ हो सकता है। अधिकारियों के मुताबिक, हेरोइन की पैकेजिंग में स्कॉर्पियन के अलावा ड्रैगन सील के निशान भी मिले हैं। डीडीजी संजय कुमार ने कहा कि इनकी पैकिंग वाटर प्रूफ है। इन पैकटों को सात लेयर में पैक किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि ईरानी जहाज पर सवार लोगों ने हमसे बचने के लिए समुद्र में कूदकर भागने की कोशिश की और हेरोइन को भी पानी में डालने का प्रयास किया।


गुजरात तट से पकड़ी गई हेरोइन नशा का अवैध धंधा केरल में हेरोइन जब्त illegal drug trade heroin seized from Gujarat coast Heroin seized in Kerala