New Delhi. कांग्रेस अध्यक्ष Sonia Gandhi के आवास पर पार्टी की हाईलेवल मीटिंग जारी है। मीटिंग में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी शामिल हैं। इसके साथ ही कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद हैं। 10 जनपथ पर जारी बैठक में राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी, अजय माकन, जयराम रमेश, एके एंटनी भी शामिल हैं। इस बैठक में पार्टी और चुनावी रणनीति पर चर्चा हो रही है। चिंतन शिविर पर मंथन किया जा रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस से जुड़ सकते हैं। लेकिन पार्टी ने फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।