भोपाल. हिजाब विवाद की आंच मध्य प्रदेश तक आ गई है। इस बीच भोपाल शहर के काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने कहा है कि जिस तरह मामले पर बवाल मचा है, उसकी कोई जरूरत नहीं है। हर धर्म के मुताबिक कपड़े पहनने की स्वतंत्रता है। हिजाब या बुर्के को लेकर अलग से कोई नियम या कानून बनाने की कोई जरूरत ही नहीं है। नदवी ने भोपाल की सभी मस्जिदों में निर्देश भी दिए हैं। 11 फरवरी को जुमे की नमाज से पहले बयान जारी किए जाएंगे।
मध्य प्रदेश में कोई विवाद नहीं: नदवी के मुताबिक, हमारे प्रदेश में इस तरह की स्थिति नहीं है। सरकार अल्पसंख्यकों की भावनाओं के ध्यान में रखते हुए फैसले ले रही है। मुस्लिम समाज को हिजाब को लेकर अपनाए जाने वाले तरीकों को समझाने के लिए खास बयान जारी करने के लिए कहा गया है।
लोगों को भ्रम से निकालना मकसद: सैयद मुश्ताक ने ये भी कहा कि अपने धर्म, इसकी व्यवस्थाओं और मान्यताओं को लेकर सभी को बेहतर जानकारी है, लेकिन समय समय पर इसे याद दिलाया जाना भी जरूरी है। इसी को लेकर इस हफ्ते जुमे की नमाज से पहले मस्जिदों में हिजाब को लेकर वक्तव्य जारी करवाया जा रहा है, ताकि लोग इसको लेकर फैले भ्रम से बाहर आ सकें। साथ ही इसे पहनने के सही तरीके को भी समझ सकें।