DELHI: Hindustan Petroleum Corporation Limited ने निकाली बंपर भर्तियां, 25 से 37 साल तक की उम्र के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI: Hindustan Petroleum Corporation Limited ने निकाली बंपर भर्तियां, 25 से 37 साल तक की उम्र के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

Delhi. सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Hindustan Petroleum Corporation Limited) ने 303 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीक 22 जुलाई हैं। उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर सकते है। 





ये उम्र चाहिए





हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के लिए  25 से 37 साल तक की उम्र के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है। इसके लिए केंडिडेट्स  इसकी ऑफिशियल वेबसाइट hindustanpetroleum.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।





इसके आधार पर होगी सिलेक्शन





हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL)के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, ग्रुप टास्क और इंटरव्यू के आधार पर होगा।





इस वैकेंसी में इतने पद







  • मैकेनिकल इंजीनियर - 103 



  • एचआर ऑफिसर - 89 


  • इलेक्ट्रिकल - 42 


  • सिविल - 25 


  • ऑफिसर - 5 






  • किस पद के लिए कितनी उम्र







    • इंजीनियरिंग- 25



  • सेफ्टी ऑफिसर-27 


  • क्वालिटी कंट्रोल ऑफिसर- 27


  • ब्लेंडिंग ऑफिसर-  27


  • सीए- 27 


  • एचआर ऑफिसर - 27


  • वेलफेयर ऑफिसर - 27


  • लॉ ऑफिसर - 26 


  • मैनेजर -  34 


  • सीनियर मैनेजर -37 








  • आवेदन शुल्क और सैलरी 





    हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1180 रुपए फीस का भुगतान करना पड़ेगा। जबकि  एससी,एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी की कोई फीस नहीं लगेगी।  उम्मीदवार को हर महीने 60 हजार रुपए से लेकर 2 लाख 40 हजार रुपए तक की सैलरी दी जाएगी।



    Engineer HR Officer HPCL कैंडिडेट्स मैनेजर एचआर ऑफिसर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड Candidates Hindustan Petroleum Corporation Limited Manager इंजीनियर