हिन्दूवादी संगठन का बवाल: नैनीताल में कांग्रेस नेता खुर्शीद के घर पर आगजनी-पत्थरबाजी

author-image
एडिट
New Update
हिन्दूवादी संगठन का बवाल: नैनीताल में कांग्रेस नेता खुर्शीद के घर पर आगजनी-पत्थरबाजी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (Former Union Minister Salman Khurshid) के घर पर आगजनी और पत्थरबाजी की गयी है। सलमान खुर्शीद ने फेसबुक पर तस्वीरें साझा करते हुए खुद यह जानकारी दी है। बताया गया है कि उत्तराखंड के नैनीताल में सलमान खुर्शीद के घर पर कुछ लोगों ने सोमवार को हमला बोल दिया। सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ (Sunrise Over Ayodhya) के कुछ अंश की वजह से हिंदू (Hindutva) संगठनों का गुस्सा उनके खिलाफ फूट पड़ा है। सीनियर कांग्रेस लीडर सलमान खुर्शीद ने खुद फेसबुक पर तस्वीरें पोस्ट करके यह जानकारी साझा की है। सलमान खुर्शीद ने कहा है कि तो अब इस तरह की बहस होगी। शर्म एक बहुत अप्रभावी शब्द है। इसके अलावा मुझे अभी भी उम्मीद है कि हम एक दिन एक साथ आयेंगे। सलमान खुर्शीद ने जो तस्वीरें फेसबुक पर साझा की हैं, उसमें कांच टूटे दिख रहे हैं, एक लकड़ी का टुकड़ा जमीन पर पड़ा है। लॉन में कुछ लोगों ने आग लगा रखी है। उनमें से एक के हाथ में बीजेपी का झंडा है।

क्या है, पूरा मामला

थानाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ने बताया कि सतखोल में स्थित सलमान खुर्शीद के आवास पर बजरंग दल (Bajrang Dal) के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं पर तोड़फोड़ (Demolition) और आग लगाने की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि खुर्शीद के केयर टेकर सुंदर राम ने बताया कि सोमवार को दोपहर 2 बजे के करीब 20 से अधिक लोग आए और उन्होंने आवास में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। साथ ही उन्होंने उनके परिवार के साथ अभ्रद व्यवहार किया। सतलोख क्षेत्र नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर से आगे पड़ता है। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से आरोपी फरार है। पुलिस अभी जांच कर रही है। केयर टेकर की तहरीर के आधार पर घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक क्षेत्र में गोली भी चलाई गई, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर विवादों में हैं। खर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हराम से की है और हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया है।

BJP Former Union Minister Salman Khurshid Arson Hindutva CONGRESS Bajrang Dal Sunrise Over Ayodhya Demolition