डकैत जगन गुर्जर पर 121 से ज्यादा केस, अरेस्ट हुआ या फिर सरेंडर किया? हिस्ट्रीशीट

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
डकैत जगन गुर्जर पर 121 से ज्यादा केस, अरेस्ट हुआ या फिर सरेंडर किया? हिस्ट्रीशीट

भोपाल. डकैत जगन गुर्जर (Dacoit Jagan Gurjar) ने बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को धमकी दी थी। जिसके बाद 7 फरवरी को राजस्थान पुलिस ने जगन गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले कई दिनों से चर्चाएं थी कि गुर्जर आत्मसमर्पण कर सकता है। लेकिन इससे पहले ही राजस्थान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, अब चंबल में चर्चाओं का दौर ये भी है कि क्या जगन गुर्जर ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है? एक समय पर जगन गुर्जर ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश की पुलिस की नाक में दम कर दिया था। तीनों राज्यों के कई थानों में जगन गुर्जर के ऊपर 121 से ज्यादा मामला दर्ज हैं। 





दूध बेचने वाला बना बागी: जगन पहले साइकिल से गांव-गांव जाकर दूध बेचता था। छोटे से विवाद में गांव के ही लोगों ने जगन के पिता का अपमान कर दिया। ये बात जगन को लग गई। उसने गांव की मंदिर कमेटी के कुछ सदस्यों को पीट दिया। तब जगन की उम्र महज 20 साल थी। वो बचने के लिए बीहड़ों में भाग गया। कुछ दिन बाद ही उसके जीजा की हत्या हो गई। जीजा की हत्या को लेकर उसका गैंग लीडर डकैत मोहन गुर्जर से विवाद हो गया। वो मोहन गुर्जर को मारकर गैंग का लीडर बन गया। 





पूर्व सीएम वसुंधरा के महल को उड़ाने की धमकी: साल 2008 में गुर्जर आंदोलन के दौरान जगन चर्चा में आया। उसने राजस्थान की तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के महल को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद जगन पर 11 लाख का इनाम घोषित हुआ। पुलिस पर दवाब था। बाद में जगन ने साल 2009 में धौलपुर के कैमरी गांव में सचिन पायलट के सामने सरेंडर किया था।





महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाया: साल 2019 में जगन गुर्जर ने मुखबिरी के शक में फायरिंग की। गांव में घर के मुखिया लाल सिंह और अन्य पुरुष पानी की तलाश में अपने पशुओं को लेकर बाहर गए हुए थे। केवल महिलाएं और बच्चे ही घर पर थे। इस दौरान डकैतों ने धावा बोलकर महिलाओं के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ डाले। डैकतों ने पीड़ित महिलाओं को निर्वस्त्र कर गांव में भी घुमाया।





मलिंगा vs जगन गुर्जर: एक वीडियो में जगन गुर्जर ने एमएलए गिर्राज सिंह मलिंगा को इतनी भद्दी गालियां दीं कि मलिंगा तिलमिला गए और जगन गुर्जर के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के बाद जगन गुर्जर और भड़क गया। उसने एक और वीडियो जारी किया जिसमें आरोप लगाया कि बाड़ी विधायक ने इसी विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक जसवंत गुर्जर की हत्या करने के लिए कहा था और जब उसने इनकार किया तो उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई। इसके साथ ही जगन ने विधायक गिर्राज सिंह को खुली धमकी देते हुए बाहुबल से लड़ने के लिए कहा था। हालांकि, अब जगन गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है।



Chambal जगन गुर्जर की हिस्ट्रशीट rajisthan police MP Police jagan gurjar controversy histroy sheet MLA Malinga dacoit jagan gurjar जगन गुर्जर jagan gurjar डकैत dacoit