यदि ये तरीका अपनाया तो खराब नहीं होंगे बाल, जमकर खेलें रंग-गुलाल

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
यदि ये तरीका अपनाया तो खराब नहीं होंगे बाल, जमकर खेलें रंग-गुलाल

यदि आप कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते पिछले दो साल से खुलकर होली (holi) नहीं खेल पाए हैं और इस बार जमकर रंग-गुलाल (olor-gulal) खेलने का मन है। लेकिन आपको अपने बालों की सेहत की चिंता सता रही है तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं। हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान टिप्स जिन्हें अपनाकर आप रंगों से जमकर होली खेल सकते हैं और आपके बालों को भी नुकसान नहीं होगा।      




रंग खेलने से पहले क्या करें




  • किसी भी हेयर स्टाइलिंग जैसे स्ट्रेटनिंग, कर्लिंग का यूज न करें।


  • हेयर स्टाइलिंग के दौरान केमिकल का उपयोग होता है जो रंगों से मिलकर नुकसान पहुंचाते हैं।  

  • चोटी बांधकर रखें। यह सबसे सुरक्षित हेयर स्टाइल होती है।

  • होली के 1 दिन पहले अपने बालों में तेल लगाकर मसाज करें।

  • बालों में नारियल तेल, सरसों या ऑलिव आइल का उपयोग करें। 



  • होली खेलने के बाद बाल कैसे धोएं

     




    • बाल से पहले चेहरे का रंग साफ करें।


  • चेहरा धोने के बाद अच्छे से कंघी करें। 

  • साफ पानी से बाल धोने के बाद शैंपू का इस्तेमाल करें।

  • कंडीशनर लगा कर दोबारा बाल धोएं।

  • आखिर में अपने बालों को थपथपा कर सुखाएं।

  • पतले और कमजोर बालों पर रंग-गुलाल का बुरा असर पड़ता है।

  • इसे दूर करने के लिए सीरम का इस्तेमाल करें। 

  • यह बालों पर कोटिंग का काम करता है। 



  • होली के बाद डैमेज बालों को कैसे ठीक करें




    • गर्म नहीं, ठंडे पानी से ही बाल धोएं।


  • दो दिन बाद हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।

  • बालों की ग्रोथ के लिए ट्रिमिंग करवा सकते हैं। 

  • बालों से रंग गुलाल निकालने के लिए माइल्ड शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। इससे बाल डैमेज नहीं, रिपेयर होंगे।  



  • हेयर ट्रांसप्लांट वाले बालों का ख्याल कैसे रखें 




    • सिर कवर करके ही रंग-गुलाल खेलने जाएं।


  • होली ऑर्गेनिक रंगों से ही खेलें।

  • इससे स्कैल्प पर खुजली नहीं होगी।

  • बालों पर तेल जरूर लगाएं।


  • corona infection कोरोना संक्रमण holi होली color gulal hair styling straightening रंग गुलाल हेयर स्टाइलिंग स्ट्रेटनिंग