New Update
यदि आप कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते पिछले दो साल से खुलकर होली (holi) नहीं खेल पाए हैं और इस बार जमकर रंग-गुलाल (olor-gulal) खेलने का मन है। लेकिन आपको अपने बालों की सेहत की चिंता सता रही है तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं। हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान टिप्स जिन्हें अपनाकर आप रंगों से जमकर होली खेल सकते हैं और आपके बालों को भी नुकसान नहीं होगा।
रंग खेलने से पहले क्या करें
- किसी भी हेयर स्टाइलिंग जैसे स्ट्रेटनिंग, कर्लिंग का यूज न करें।
होली खेलने के बाद बाल कैसे धोएं
- बाल से पहले चेहरे का रंग साफ करें।
होली के बाद डैमेज बालों को कैसे ठीक करें
- गर्म नहीं, ठंडे पानी से ही बाल धोएं।
हेयर ट्रांसप्लांट वाले बालों का ख्याल कैसे रखें
- सिर कवर करके ही रंग-गुलाल खेलने जाएं।