महाराष्ट्र में भीषण हादसा: वर्धा में MLA के बेटे समेत 7 मेडिकल छात्रों की मौत

author-image
एडिट
New Update
महाराष्ट्र में भीषण हादसा: वर्धा में MLA के बेटे समेत 7 मेडिकल छात्रों की मौत

मुंबई. महाराष्ट्र के वर्धा में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। इसमें विधायक के बेटे (MLA Son) समेत 7 मेडिकल छात्रों की मौत हो गई। हादसा 24 जनवरी देर रात हुआ। जानकारी के मुताबिक, सेल्सुरा शिवार से गुजरते समय छात्रों की गाड़ी के सामने जंगली जानवर आ गया। उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी बेकाबू हो गई और पुल को तोड़ते हुए खाई में गिर गई।



accident



हादसा वर्धा के पास नेशनल हाईवे तुलजापुर पर सेलसुरा शिवार में हुआ। गाड़ी में बैठे सभी 7 छात्र सवांगी मेघे मेडिकल कॉलेज में पढ़ते थे। वे यवतमाल से सवांगी मेघे लौट रहे थे। एसपी प्रशांत होल्कर ने बताया कि एक्सीडेंट 24 जनवरी की रात करीब 11.30 बजे हुआ। मरने वालों में तिरोडा विधानसभा क्षेत्र के BJP विधायक विजय राहंगडाले का बेटा अविष्कार भी शामिल है।



highway



प्रधानमंत्री में जताया शोक: पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजन को 2-2 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया। घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।




— PMO India (@PMOIndia) January 25, 2022



हादसे में इन्होंने जान गंवाई

1. अविष्कार राहंगडाले (बीजेपी विधायक का बेटा)

2. नीरज चौहान 

3. नीतीश सिंह

4. विवेक नंदन

5. प्रत्यूष सिंह

6. शुभम जायसवाल

7. पवन शक्ति


नरेंद्र मोदी narendra modi maharashtra महाराष्ट्र Highway Accident एक्सीडेंट MEDICAL STUDENTS मेडिकल छात्र Wardha MLA Son वर्धा विधायक बेटा हाईवे